Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: गुरुमीत चौधरी शादियों में करते थे ये काम, आज तक पकड़े नहीं गए

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 27 Mar 2017 06:08 PM (IST)

    गुरमीत बताते हैं कि वो आजतक कभी पकड़े नहीं गए , यह उनका रिकॉर्ड रहा है। लेकिन एक बार उनके पिता को इसकी जानकारी मिल गयी थी, तो वो उस पार्टी में पहुंच गए।

    Exclusive: गुरुमीत चौधरी शादियों में करते थे ये काम, आज तक पकड़े नहीं गए

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। गुरमीत चौधरी इन दिनों फ़िल्म 'लाली की शादी में लड्डू दीवाना' में लीड किरदार निभा रहे हैं। अब तक इंटेस और थ्रिलर फिल्में करने वाले गुरुमीत की तमन्ना थी कि वो कोई फनी किरदार निभाये और इसलिए उन्होंने लाली- लड्डू को हां कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरमीत, अपनी रियल लाइफ में शादी के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए बताते हैं कि उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में शादियों में खूब गेट क्रैशिंग की है। गुरमीत ने बताया कि वो भी रियल लाइफ में ठीक वैसा ही करते थे जैसा फिल्म थ्री इडियट्स में दिखाया गया है जब आमिर खान अपने दोस्तों के साथ शादी में खाना खाने पहुंच जाते हैं। गुरमीत ने बताया कि उनके पिता आर्मी में थे और इस वजह से उन्हें कई शहरों में पिता के ट्रान्सफर होने की वजह से जाना पड़ता था। इसी क्रम में जब उनके पिता की पोस्टिंग जबलपुर में हुई थी तो उन्होंने अपने दोस्तों की गैंग बना लिया था। जब भी वहां शादियां होती थीं, तो वो रिशेप्शन का इंतज़ार करते थे, ताकि वे गैंग के साथ मिल कर वो भोजन का लुत्फ़ उठा सकें । गुरमीत बताते हैं कि वो बिल्कुल सूट बूट में तैयार होकर पार्टी में पहुंच जाते थे और क्योंकि वो चेहरे से बिल्कुल शरीफ नजर आते हैं तो किसी को इस बात का शक नहीं होता था कि उनको बुलाया नहीं गया है।

    Exclusive: तो इसलिए बोल्ड बन पायीं अक्षरा हसन

    गुरमीत बताते हैं कि वो आजतक कभी पकड़े नहीं गए , यह उनका रिकॉर्ड रहा है। लेकिन एक बार उनके पिता को इसकी जानकारी मिल गयी थी, तो वो उस पार्टी में पहुंच गए। उनके किसी दोस्त ने बताया कि उनके पिता आ गए थे लेकिन गुरमीत वहां से भी भागने में कामयाब रहे। गुरमीत अपने पिता को फौजी खडूस कह कर बुलाते थे। गुरमीत बताते हैं कि वो जब भी 3 इडियट्स देखते हैं तो उनको अपने पुराने दिन याद जरूर आते हैं।