गुलज़ार ने बता दिया उनके पास इतना है ख़जाना !
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 19 जनवरी से शुरू हो रहा है जिसमें इस बार करीब 400 साहित्यकार और संगीतकार भाग लेंगे।
मुंबई। इसी महीने होने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की जानकारी देने के लिए मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में आये गुलज़ार ने कहा कि कविताएं उनकी जिंदगी का सबसे प्रिय हिस्सा रही हैं और उनसे हर बार उन्हें सुकून मिलता है।
हालांकि कविता के साथ वो विद्या और लक्ष्मी का ज़िक्र करना भी नहीं भूले। दरअसल इवेंट के दौरान जब उनसे जब पूछा गया कि ऐसी आम धारणा है कि जिसके पास विद्या होती है उसके पास धन-दौलत यानि लक्ष्मी नहीं होती ,इस बार गुलज़ार ने अपने चिर-परिचित अंदाज़ में कहा कि उनके पास ये दोनों हैं। १० वें जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के कर्टेन रेजर में गुलज़ार के अलावा गीतकार स्वानंद किरकिरे भी मौजूद थे , जिनके कविताओं और गीतों की प्रशंसा गुलज़ार ने जमकर की।
जापान में फिर होगा प्यार , शाहरुख़ खान के डायरेक्टर की है ऐसी तैयारी
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 19 जनवरी से शुरू हो रहा है जिसमें इस बार करीब 400 साहित्यकार और संगीतकार भाग लेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।