'डीआईडी सुपरमॉम्स' में जज बनेंगे गोविंदा
बॉलीवुड के 'राजा बाबू' गोविन्दा जल्द ही एक बार फिर टीवी के पर्दे पर नजर आने वाले हैं। गोविंदा डांस शो 'डीआईडी सुपर मॉम्स' में जज के रूप में छोटे पर्दे पर दुबारा लौट रहे हैं।
मुंबई। बॉलीवुड के 'राजा बाबू' गोविन्दा एक बार फिर टीवी के पर्दे पर नजर आने वाले हैं। गोविंदा डांस शो 'डीआईडी सुपर मॉम्स' में जज के रूप में छोटे पर्दे पर दुबारा लौट रहे हैं।
गोविन्दा का कहना है कि उन्हें अच्छे टेलीविजन शो का हिस्सा बनने से कोई ऐतजार नहीं है।गोविंदा ने कहा, 'मैं हर सही और अच्छी चीज के लिए तैयार हूं लेकिन शो ऐसा होना चाहिए, जिससे मुझे लगे कि इसमें मेरे पास दर्शकों को देने के लिए कुछ है। मैं टेलीविजन शो को तभी हां कह पाऊंगा।'
गोविंदा ने पिछली बार 2001 में टीवी पर गेम शो 'जीतो छप्पर फाड़' की एकरिंग की थी। अब वो एक डांस शो के जज के रुप में नजर आएंगे। गोविंदा की डांसिग स्किल की तो पूरी दुनिया दीवानी है, लेकिन उन्हें डांस शो के जज के रूप में देखना एक दिलचस्प अनुभव होगा।
'डीआईडी सुपर मॉम्स' में जज के रुप में गोविंदा के अलावा कोरियोग्राफर गीता कपूर और टेरेंस लेविस भी होंगे। गोविंदा ने कहा इस शो में शामिल होने की वजह उनकी मां हैं।
गोविंदा ने कहा, 'मां मेरे लिए हमेशा खास रही हैं। मैंने आज जो भी सफलता पाई है, वो मेरी मां का आर्शीवाद है। मुझे यकीन है कि मेरी इस बात से कई लोग सहमत होंगे।'
गोविंदा ने बताया कि वो डांस के महागुरु पंडित बिरजू महाराज और सितारा देवी का शो देखने अपनी मां के साथ जाया करते थे। गोविंदा की मां निर्मला देवी एक क्लासिकल सिंगर थी, जिनके साथ बचपन में गोविंद कई सारे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जाया करते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।