लवशुदा के ये अभिनेता तो है शादीशुदा, एक साल तक छुपाए रखी अपनी शादी
कोई सेलेब होने के बावजूद अपनी शादी को एक साल तक छुपा रख सकता है...यह तो बहुत शॉकिंग हैं। ...और पढ़ें

मुंबई। हमारे बॉलीवुड स्टार्स अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा परदे में रखना चाहतें हैं और दूसरी तरफ़ उनके फैन्स है जो सबकुछ जानना चाहतें हैं। अब छुपा-छुपी के इस खेल में कभी फैन्स जीतते हैं तो कभी स्टार्स। लेकिन कोई सेलेब होने के बावजूद अपनी शादी को एक साल तक छुपा रख सकता है...यह तो बहुत शॉकिंग हैं।
फ़िल्म रमैया वस्तावैया और लवशुदा के अभिनेता गिरीश कुमार ने ऐसा ही किया है। कर्ली हेयर्स और क्यूट से गिरीश कुमार ने 11 फ़रवरी 2016 को ही शादी कर ली थी। है न शॉकिंग?
इसे भी पढ़ें- दिलजीत दोसांझ के साथ बनिए राइज़िंग स्टार
और अब पूरे एक साल इस ख़बर से पर्दा उठा है या ऐसा कहें कि गिरीश ने ख़ुद यह पर्दा उठाया है। जानेमाने प्रोड्यूसर के कुमार एस तौरानी के बेटे गिरीश ने कुछ समय पहले ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी पत्नी के साथ तस्वीर शेयर की है। जी हां, लवशुदा नहीं ये तो शादीशुदा भी हैं।
My everything, mine forever ❤️❤️❤️ pic.twitter.com/lG7ODtmJSh
— Girish Kumar (@girishkumart) February 4, 2017
गज़ब है गिरीश, पूरे एक साल इन्होने इतनी बड़ी बात छुपा कर रखी। वैसे, शादी की बहुत-बहुत बधाई!

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।