Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुलाम अली लखनऊ महोत्सव में अपनी आवाज से बांधेंगे समां

    By Suchi sinhaEdited By:
    Updated: Sat, 06 Feb 2016 05:40 PM (IST)

    पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली जो कल लखनऊ महोत्सव में अपनी आवाज का जादू बिखेरने की तैयारी में हैं, इसकी सूचना सरकारी प्रवक्ता ने दी है।

    मुंबई। किसी ने खूब कहा है कि सरहद एक कलाकार के कला को रोक नहीं सकती, बस उसी का उदाहरण हैं पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली, जो कल लखनऊ महोत्सव में अपनी आवाज का जादू बिखेरने की तैयारी में हैं, इसकी सूचना सरकारी प्रवक्ता ने दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी लियोन ने आखिर क्यों अपने को-स्टार को जड़े थप्पड़

    प्रवक्ता ने कहा, 'कल गुलाम अली लखनऊ महोत्व में अपने गजल का कार्यक्रम पेश करेंगे। महोत्सव के लिए गुलाम अली आज लखनऊ पहुंच चुके हैं। प्रिंसिपल सेक्रेटरी नवनीत सेहगल ने उत्तर प्रदेश के आॅफिशियल ट्विटर पेज पर गुलाम अली के साथ अपनी के तस्वीर साझा की है, जिसमें वो गुलाम अली का स्वागत करते नजर रहे हैं।

    काजोल की साड़ी ने भरी महफिल में उन्हें कैसे किया परेशान

    आपको को बता दें कि पिछले कुछ समय से गुलाम अली को शिवसेना की धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले महीने गजल उस्ताद गुलाम अली की मुख्य भूमिका वाली हिंदी फिल्म 'घर वापसी' का संगीत लॉन्च कार्यक्रम शिवसेना के विरोध के बाद कैंसिल हो गया था। जिसकी रिलीज अब 5 मार्च को गजल उस्ताद की मौजूदगी में होगा। फिल्म में गुलाम अली ने अभिनय के अलावा एक देशभक्ति गीत भी गाया है।