Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोडीज से निकली फिल्म की राह

    मुंबई। बाइक जीतने का ख्वाब लेकर 'एमटीवी रोडीज' में हिस्सा लेने आए थे रणविजय सिंह। वहां से उनके कॅरियर की दिशा ही बदल गई। म्यूजिकल पैरानार्मल थ्रिलर फिल्म '3एएम' से वह कर रहे हैं बॉलीवुड में कॅरियर की शुरुआत। फिल्म में वह सनी का किरदार निभा रहे हैं, जो टीवी के लिए शो बनाता ह

    By Edited By: Updated: Thu, 25 Sep 2014 01:22 PM (IST)

    मुंबई। बाइक जीतने का ख्वाब लेकर 'एमटीवी रोडीज' में हिस्सा लेने आए थे रणविजय सिंह। वहां से उनके कॅरियर की दिशा ही बदल गई। म्यूजिकल पैरानार्मल थ्रिलर फिल्म '3एएम' से वह कर रहे हैं बॉलीवुड में कॅरियर की शुरुआत।

    फिल्म में वह सनी का किरदार निभा रहे हैं, जो टीवी के लिए शो बनाता है। रणविजय बताते हैं, 'फिल्म में प्यार, दोस्ती और जिज्ञासा तीनों फैक्टर हैं। सनी की मंगेतर की मौत हो जाती है। तब पता चलता है कि एक इंसान प्यार के लिए किस हद तक जा सकता है। सनी दोस्तों के साथ एक शो बनाने का फैसला करता है। वे एक जगह के बारे में जानना चाहते हैं कि वह हांटेड है या नहीं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '3एएम' दर्शकों को डराएगी, पर असल जिंदगी में कुछ चीजों से रणविजय को भी डर लगता है। वह कहते हैं, 'मुझे पानी में मगरमच्छ, शार्क से डर लगता है। पहले ऊंचाई से डर लगता था। साथ ही अपनो को खोने का भी डर लगता है।'

    पढ़ें:रणविजय ने हीरोइन के साथ शूट किए बोल्ड सीन, पत्‍‌नी हो गई नाराज