Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी की 'घायल वन्‍स अगेन' ने फर्स्‍ट वीकएंड में किया रिकॉर्ड कलेक्‍शन

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Tue, 09 Feb 2016 01:11 PM (IST)

    सनी देओल की 'घायल वन्‍स अगेन' ने बॉक्‍स ऑफिस पर फर्स्‍ट वीकएंड में मोर्चा मार लिया है। फर्स्‍ट वीकएंड में फिल्‍म का कलेक्‍शन उम्‍मीद से बेहतर रहा है। 'घायल वन्‍स अगेन' ने सनी की पिछली रिलीज दो फिल्‍मों के फर्स्‍ट वीकएंड कलेक्‍शन को भी पीछे छोड़ दिया है।

    मुंबई। सनी देओल की 'घायल वन्स अगेन' ने बॉक्स ऑफिस पर फर्स्ट वीकएंड में मोर्चा मार लिया है। फर्स्ट वीकएंड में फिल्म का कलेक्शन उम्मीद से बेहतर रहा है। रिलीज के पहले तीन दिनों में फिल्म ने 23.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। क्रिटिक्स ने भी फिल्म को ठीक-ठाक रिव्यू दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'फोर्स 2' की शूटिंग के लिए इसलिए चीन सरकार ने नहीं दी इजाजत

    सनी की 'घायल वन्स अगेन' को इसका भी फायदा मिला कि उसके सामने कोई बिग स्टारर फिल्म रिलीज नहीं हुई। 'घायल वन्स अगेन' के अपोजिट 'सनम तेरी कसम' और 'BHKBhalla@Halla.Kom' रिलीज हुई थी। ट्रेड पंडितों की मानें तो फिल्म पंजाब, हरियाणा, बिहार और उत्तर प्रदेश में अच्छा बिजनेस कर रही है।

    देखें, 'जय गंगाजल' के सेट पर आखिर क्यों लोगों पर भड़के प्रकाश झा?

    'घायल वन्स अगेन' ने सनी की पिछली रिलीज दो फिल्मों के फर्स्ट वीकएंड कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है। साल 2013 में रिलीज हुईं 'सिंह साब द ग्रेट' और 'यमला पगला दीवाना' ने क्रमश: 15.3 करोड़ रुपये और 21.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 'घायल वन्स अगेन' ने 23.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

    हालांकि 'घायल वन्स अगेन' को मल्टीप्लेक्सेस में अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो फिल्म कुला मिलाकर अच्छा परफॉर्म कर रही है। सनी देओल के फैन्स को फिल्म पसंद आ रही है। लेकिन मल्टीप्लेक्सेस में फिल्म को मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं।

    बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट लगभग 50 करोड़ रुपये है। वहीं अक्षय कुमार की पिछले सप्ताह रिलीज हुई 'एयरलिफ्ट' ने 120 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।