Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेनेलिया डिसूजा बैंकॉक बम धमाकों में बाल-बाल बचीं

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Tue, 18 Aug 2015 11:19 AM (IST)

    बॉलीवुड एक्‍ट्रेस जेनेलिया ने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में हुए जबरदस्‍त बम धमाके में मारे गए लोगों के प्रति अपना दुख प्रकट किया है। जेनेलिया इन दिनों बैंकॉक में ही एक विज्ञापन फिल्‍म की शूटिंग कर रही हैं। हालांकि जेनेलिया को इस बम ब्‍लास्‍ट में कोई नुकसान नहीं

    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा देशमुख ने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में हुए जबरदस्त बम धमाके में मारे गए लोगों के प्रति अपना दुख प्रकट किया है। जेनेलिया इन दिनों बैंकॉक में ही एक विज्ञापन फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। हालांकि जेनेलिया को इस बम ब्लास्ट में कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दशरथ मांझी जैसा जुनून हर किसी में नहीं : नवाजुद्दीन

    जहां बम ब्लास्ट हुआ जेनेलिया उससे कुछ दूरी पर ही शूटिंग कर रही थी। उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने सुरक्षित होने की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर बताया, 'हम जिस माल में इस वक्त हैं, ठीक उसके सामने बम ब्लास्ट हुआ है। हम सुरक्षित हैं, लेकिन हर तरफ सायरन की आवाज सुनाई पड़ रही है। अफरा-तफरी का माहौल है। इस ब्लास्ट में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई उनके लिए काफी दुख हो रहा है।'

    गौरतलब है कि बैंकॉक सोमवार की शाम जोरदार बम धमाके से दहल उठा। हिंदुओं के आराध्य ब्रह्मा के प्रसिद्ध इरावन मंदिर के बाहर हुए बम विस्फोट में चार विदेशी सैलानियों समेत 27 लोगों की मौत हो गई। करीब 117 अन्य लोग इस धमाके में घायल हो गए। थाईलैंड पुलिस को मंदिर के अंदर से तीन जिंदा बम मिले, जिसे समय रहते निष्क्रिय कर दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आतंकी हमले की कड़ी आलोचना की है।

    शूटिंग के दौरान फिर घायल हुए शाहरुख खान