Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बादशाहो' की सवारी चली 'Raid' करने, 10 साल बाद रख रहे हैं अजय देवगन लखनऊ में कदम

    इस महीने बॉलीवुड की दुनिया में एक या दो नहीं बल्कि 5 नई फ़िल्मों का उद्घाटन होने जा रहा है। देखिये पूरी लिस्ट-

    By Shikha SharmaEdited By: Updated: Mon, 11 Sep 2017 01:28 PM (IST)
    'बादशाहो' की सवारी चली 'Raid' करने, 10 साल बाद रख रहे हैं अजय देवगन लखनऊ में कदम

    मुंबई। एक फ़िल्म ख़त्म हुई नहीं कि अजय देवगन अपनी हीरोइन के साथ दूसरी फ़िल्म की शूटिंग के लिए रवाना हो गए। अजय को हाल ही में आपने फ़िल्म 'बादशाहो' में देखा होगा और अब वो अपनी अगली फ़िल्म 'Raid' की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। इस फ़िल्म में उनकी हीरोइन 'बादशाहो' में उनकी को-स्टार रहीं इलियाना डिक्रूज़ हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि 'रेड' 1980 के दशक में उत्तर प्रदेश में हुए अब तक के सबसे बड़े इनकम टैक्स छापे की कहानी है। इस फ़िल्म को राजकुमार गुप्ता डायरेक्ट करेंगे। अजय ने इस फ़िल्म के बारे में हाल ही में हुई ट्विटर चैट पर बताया कि वो पूरे 10 साल बाद लखनऊ जा रहे हैं। इस फ़िल्म की शूटिंग 60 दिनों तक लगतार चलेगी। लखनऊ के लिए रवाना हुए अजय और इलियाना की तस्वीरें-

    यह भी पढ़ें: अब बॉलीवुड को बोल्ड करेगा क्रिकेट का ये सितारा, मैच फिक्सिंग में दागी रह चुका है

    वैसे, अजय की 'रेड' के अलावा इस महीने कई बड़ी फ़िल्मों की शूटिंग शुरू हुई है। यह महीना सैफ़ अली ख़ान की बेटी सारा अली ख़ान का डेब्यू भी ला रहा है और सैफ़ की पत्नी करीना कपूर ख़ान का कमबैक भी। ये है इस महीने शुरू होने वाली फ़िल्मों की लिस्ट-

    1. केदारनाथ 

    सबसे पहले आपको बताते हैं इस चमचमाती दुनिया में क़दम रखने वाली सारा अली ख़ान की फ़िल्म 'केदारनाथ' के बारे में। सारा इस फ़िल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ दिखाई देने वाली हैं। अभिषेक कपूर डायरेक्टेड इस फ़िल्म की शूटिंग 3 सितम्बर से शुरू हो चुकी है। यह फ़िल्म अगले साल जून में रिलीज़ होगी।

    2. वीरे दी वेडिंग 

    पिछले काफ़ी समय से करीना कपूर के पोस्ट प्रेगनेंसी कमबैक की चर्चा हो रही थी। पिछले साल ही करीना की फ़िल्म 'वीरे दी वेडिंग' की घोषणा हो गई थी जिसमें उनके साथ सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया भी हैं। इन सभी ने हाल ही में फ़िल्म की शूटिंग शुरू की है। सोनम और स्वरा ने सेट्स से बहुत सी तस्वीरों को अपने सोशल अकाउंट पर भी शेयर किया है। सोनम की बहन रिया कपूर इस फ़िल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं और इसके डायरेक्टर हैं शशांक घोष।

    3. फन्ने ख़ान

    ऐश्वर्या राय बच्चन और अनिल कपूर की फ़िल्म 'फन्ने ख़ान' की शूटिंग भी अब शुरू हो चुकी है। यह एक म्यूज़िकल कॉमेडी फ़िल्म होगी जिसमें राजकुमार राव भी हैं। इस फ़िल्म को अतुल मांजरेकर डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फ़िल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज़ होगी। आपको बता दें कि साल 1999 में फ़िल्म 'ताल' के बाद अनिल और ऐश्वर्या इस फ़िल्म में साथ दिखाई देंगे।

    4. कारवां 

    मलयालम फ़िल्मों के सुपरस्टार दलकिर सलमान इरफ़ान ख़ान के साथ फ़िल्म 'कारवां' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। फ़िल्म 'ये जवानी है दीवानी और '2 स्टेट्स' के डायलॉग राइटर आकर्ष खुराना डायरेक्ट कर रहे हैं। वेब सीरीज़ की मशहूर एक्ट्रेस मिथिला पालकर भी इस फ़िल्म में अहम् भूमिका निभा रही हैं। इन्होंने हाल  ही में अपने सोशल अकाउंट पर 'कारवां' के पहले दिन की शूटिंग की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें मिथिला के साथ दलकिर और इरफ़ान भी नज़र आ रहे हैं।