Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    प्यार के नाम पर रणबीर को याद आते हैं राज कपूर-नर्गिस

    By Edited By:
    Updated: Mon, 20 May 2013 05:40 PM (IST)

    नई दिल्ली। बॉलीवुड के चॉकलेटी ब्वॉय रणबीर कपूर अपनी फिल्म की प्रमोशन में आए हुए थे। रणबीर कपूर से जब यह पूछा गया कि प्यार शब्द सुनते ही आपके दिमाग में सबसे पहला क्या आता है। तो रॉकेट सिंह ने जवाब दिया, फिल्में और राजकुमार-नरगिस की जोड़ी।

    नई दिल्ली। राज कपूर और नर्गिस की जोड़ी का नाम लिए बिना बॉलीवुड के किस्से-कहानी पूरे नहीं होते। और तो और राज कपूर के पोते यानी रणबीर कपूर को भी प्यार के नाम पर अपने दादा यानी राज कपूर और नर्गिस की जोड़ी याद आती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी फिल्म ये जवानी है दीवानी के प्रमोशन के एक कार्यक्रम में उन्होंने एक प्रशंसक के सवाल के जवाब में अपने दिल की बात कही। रणबीर कपूर से जब यह पूछा गया कि प्यार शब्द सुनते ही आपके दिमाग में सबसे पहले क्या आता है। तो रॉकेट सिंह ने जवाब दिया, फिल्में और राज कपूर -नर्गिस की जोड़ी।

    ये पूछे जाने पर कि मिसेज कपूर कब आएंगी, इसके जवाब में रणबीर ने कहा कि मैं बचपन से शादी करने की जल्दी में हूं, चाहता हूं मेरे बच्चे जल्दी हों, पर फिलहाल फिल्में ही मेरी मिसेज कपूर हैं। वैसे जब कोई लड़की मिलेगी अंदर से झंकार निकलेगी तो तुरंत मिसेज कपूर बना लूंगा। वो लड़की फिल्म इंडस्ट्री से भी हो सकती या कहीं बाहर से भी हो सकती हैं, प्यार तो प्यार हैं कभी भी कहीं भी हो सकता है।

    दीपिका, कट्रीना और प्रियंका के बारे में पूछे जाने पर रणबीर ने कहा, ये इंडस्ट्री ऐसी है कि कभी कभी अकेलापन महसूस होता है। घर से ज्यादा होटल और वैनेटी वैन में वक्त गुजरता है। अभी तो फिलहाल में सिंगल हूं, वैसे जब रिलेशनशिप में रहता हूं तो खुश रहता हूं।

    आपका आइडियल कौन है। इसका जबाव देते हुए रणबीर कहते हैं मेरे डैड हमेशा से मेरे फेवरिट एक्टर रहे हैं, हम उनकी फिल्में देखकर बडे़ हुए हैं। और आज उन्होंने करीब तीस साल से लीडिंग एक्टर की तरह काम किया है और उनका सैकेंड फेज शुरू हुआ है एक कैरेक्टर एक्टर के तौर पर।

    आप फिल्म खुद डायरेक्ट करेंगे, इस पर रणबीर ने कहा, हां मुझे खुद डायरेक्ट करनी है मूवी, पर अगर कोई अच्छी कहानी नहीं आती तब तक फिल्म नहीं बनाऊंगा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर