फ्लैशबैक फ्राइडे: तस्वीरों के ज़रिये पुरानी बातों को खूब याद करती हैं माधुरी दीक्षित
गोविंदा, शाहरुख़, करिश्मा कभी देवदास जैसी पुरानी फ़िल्में तो कभी कोई पुराना फोटोशूट, माधुरी बहुत कुछ शेयर करती है अपने सोशल अकाउंट पर।
मुंबई। समय अपनी गति से हमें भी अपने साथ लेकर चलता है अमगर जब कभी फ़ुर्सत की घड़ी में जब हम पीछे मुड़ कर देखतें हैं तो आंखों के सामने पुरानी बातें और उनकी यादें किसी फ़िल्म की तरह चलने लगती है। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड दिवा माधुरी दीक्षित के साथ भी होता और अक्सर होता है।
माधुरी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई फ्लैशबैक फ़ोटोज़ को शेयर करती है और वो भी स्पेशल मेसेज के साथ। लोग आज भी माधुरी की अदाओं के दीवानें हैं...आज भी अगर माधुरी हंस कर बता कर ले तो दिल ज़ोरों से धड़क उठता है। खैर, बात करते हैं माधुरी के फ्लैशबैक की। गोविंदा, शाहरुख़, करिश्मा कभी देवदास जैसी पुरानी फ़िल्में तो कभी कोई पुराना फोटोशूट, माधुरी बहुत कुछ शेयर करती है अपने सोशल अकाउंट पर।
इसे भी पढ़ें - बर्थडे स्पेशल: श्रद्धा कपूर इस काम के बारे में अपने पेरेंट्स को भी नहीं बतातीं
फिल्मों की बात की जाए तो माधुरी आखरी बार फ़िल्म गुलाब गैंग में जूही चावला के साथ नज़र आई थी। और इसके बाद वो कई रियलिटी शो का भी हिस्सा बनी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।