'बैचलर' दबंग ख़ान: ऐश्वर्या हो या माधुरी हिरोइन्स सलमान को छोड़ कर चली ही जाती है
तीन घंटो की फ़िल्म खत्म हुई, सलमान ने विलन के साथ ख़ूब एक्शन भी किया, लड़े-झगड़े मगर जब बात आई हिरोइन को अपने साथ ले जाने की तो सलमान के हाथ कुछ भी नहीं आया।
मुंबई। सलमान ख़ान बॉलीवुड इंडस्ट्री के 'बैचलर' किंग है, 51 साल की उम्र में सलमान अब भी सिंगल है। ऐसा नहीं है कि सलमान की ज़िन्दगी में लड़कियां नहीं आई लेकिन, कौन, कब, कैसे आई और कैसे गई ये भी किसी से छुपा नहीं है। खैर, रियल लाइफ़ की बात हो या रील लाइफ की सलमान की ज़िन्दगी में 'बैचेलर' शब्द मानों जुड़ सा गया है।
जी हां, रील लाइफ़ में भी कई बार सलमान अकेले, सिंगल और बैचेलर रह गए हैं। तीन घंटो की फ़िल्म खत्म हुई, सलमान ने विलन के साथ ख़ूब एक्शन भी किया, लड़े-झगड़े मगर जब बात आई हिरोइन को अपने साथ ले जाने की तो सलमान के हाथ कुछ भी नहीं आया। यें हैं सलमान की वो 5 फ़िल्में जिसमें अंत में सलमान 'बैचलर' ही रह गए-
यह भी पढ़ें: अक्षय और सलमान देखते रह गए, शाह रुख़ ले उड़े उनकी 'गर्लफ्रेंड्स'
साजन
माधुरी दीक्षित और संजय दत्त के साथ सलमान की फ़िल्म साजन में सलमान माधुरी से बेहद प्यार करते हैं और उनके लिए झूठ भी बोलते है कि जिन कविताओं से माधुरी को प्यार है वो उन्होंने ही लिखी है मगर, असलियत यह होती है कि इन कविताओं के पीछे अपाहिज संजय का हाथ है। फ़िल्म के क्लाइमेक्स में सलमान अपनी ग़लती मान लेतें हैं और माधुरी को संजय के साथ छोड़ देतें हैं। 'सिंगल' सलमान!
हम दिल दे चुके सनम
ऐश्वर्या राय बच्चन इस फ़िल्म के समय, यानि साल 1999 में ऐश्वर्या राय हुआ करती थीं। सलमान के साथ उनका रिश्ता रियल लाइफ़ में भी ख़ूब ज़ोरों पर था। खैर, बात की जाए रील लाइफ़ की तो इस फ़िल्म में सलमान और ऐश्वर्या की केमिस्ट्री गज़ब की थी मगर इस फ़िल्म के अंत में भी सलमान को हिरोइन नहीं मिली। 'बैचलर' दबंग ख़ान!
कुछ कुछ होता है
इस फ़िल्म की कहानी तो आप सभी को रट गई होगी। हिंदी सिनेमा की सबसे पॉपुलर फ़िल्मों में से एक 'कुछ कुछ होता है' में सलमान काजोल के साथ शादी के मंडप तक भी पहुंच गए थे मगर अंत में हिरोइन मिली शाह रुख़ ख़ान को! 'लोनली' सल्लू मियां!
तेरे नाम
इस फ़िल्म में सीन कुछ अलग था। सलमान ने इस फ़िल्म में प्यार किया, मार खाई, पागल हो गए मगर जब अंत में अपनी हिरोइन के पास आए तो वो इस दुनिया को ही छोड़ कर चली गई थी। सलमान के करियर की इस बड़ी फ़िल्म में भी सलमान को हिरोइन नहीं मिली। 'हार्टब्रेक' भाई!
किक
सलमान ने अपनी इस फ़िल्म में खूब किक लगाई, हिरोइन जैकलिन के साथ खूब डांस किया, रोमांस किया मगर, पूरी फ़िल्म में अपनी किक की वजह से उनके हाथों में हिरोइन जैकलिन का हाथ नहीं आया। आखिर कब तक रहेंगे सलमान 'बैचलर' ख़ान?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।