Box Office: सोमवार को सिमरन गिरी धड़ाम, लखनऊ सेंट्रल भी बुरी फिसली
इस हफ़्ते संजय दत्त की भूमि, श्रध्दा कपूर की हसीना पारकर और राजकुमार राव की न्यूटन रिलीज़ होने वाली है और ऐसे में सिमरन और लखनऊ सेंट्रल के लिए आगे का सफ़र कठिन होगा।
मुंबई। पिछले हफ़्ते बॉक्स ऑफ़िस पर रिलीज़ हुई फिल्म सिमरन और लखनऊ सेंट्रल ने भले ही रविवार को अपने कलेक्शन में थोड़ी उछाल लेकर इन फिल्मों के निर्माताओं के चेहरे पर ख़ुशी लाई हो लेकिन सोमवार को कमाई में सुधार नहीं हो पाया।
कंगना रनौत स्टारर सिमरन को लेकर बज़ ये आने लगा था कि दर्शकों में इस फिल्म के प्रति रुचि जागने लगी है लेकिन सोमवार के कलेक्शन में ऐसा कुछ नहीं दिखा। फिल्म ने चौथे दिन घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर एक करोड़ 41 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। ओपनिंग डे के दो करोड़ 77 लाख रूपये के मुकाबले ये आधे के आसपास के कलेक्शन हैं जो फिल्म के पहले हफ़्ते के कलेक्शन पर असर डालेंगे। हंसल मेहता निर्देशित इस फिल्म की कमाई अब 12 करोड़ छह लाख रूपये हो गई है। सिमरन को ओवरसीज़ से भी बहुत अच्छे कलेक्शन नहीं मिले हैं जबकि फिल्म अमेरिका में शूट हुई है। सिमरन एक गुजराती तलाकशुदा महिला की कहानी है, जिसे अमेरिका जा कर जुए और चोरी के लत लग जाती है।
उधर फरहान अख़्तर, डायना पेंटी और दीपक डोबरियाल स्टारर फिल्म लखनऊ सेंट्रल ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर चौथे दिन करीब एक करोड़ 15 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म का हाल भी सिमरन जैसा ही है। लखनऊ सेंट्रल को पहले दिन दो करोड़ चार लाख रूपये मिले थे। फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन अब नौ करोड़ 57 लाख रुपए के करीब है।
यह भी पढ़ें:Box Office: तीन दिन बाद क्वीन की राह पर निकली सिमरन, पर लखनऊ सेंट्रल धीमी
इस हफ़्ते संजय दत्त की भूमि, श्रध्दा कपूर की हसीना पारकर और राजकुमार राव की न्यूटन रिलीज़ होने वाली है और ऐसे में सिमरन और लखनऊ सेंट्रल के लिए आगे का सफ़र कठिन होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।