सुपरहीरो बने टाइगर श्रॉफ का फर्स्ट लुक जारी, विलेन भी आया सामने
बॉलीवुड के 'सबसे हॉट' नए एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ अब 'देसी सुपरहीरो' बन गए हैं। दरअसल, उनकी अगली फिल्म 'ए फ्लाइंग जट' का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। इसमें सुपरहीरो के अवतार में नजर आ रहे टाइगर श्रॉफ उड़ान भरने को तैयार हैं।
नई दिल्ली। बॉलीवुड के 'सबसे हॉट' नए एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ अब 'देसी सुपरहीरो' बन गए हैं। दरअसल, उनकी अगली फिल्म 'ए फ्लाइंग जट' का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। इसमें सुपरहीरो के अवतार में नजर आ रहे टाइगर श्रॉफ उड़ान भरने को तैयार हैं। सूत्रों की मानें तो उनके लिए लॉस वेगास से लाए गए इस स्पेशल कॉस्ट्यूम पर कुल करीब 20 लाख रुपये खर्च किए गए हैं।
टाइगर श्रॉफ ने इस फिल्म के लिए स्पेशल ट्रेनिंग लेने के साथ ही स्पेशल वर्कआउट भी किए हैं। इसमें वो हॉलीवुड फिल्म 'मैड मैक्स' के सुपर विलेन 'नैथन जोन्स' के साथ लड़ाई करते हुए भी नजर आएंगे। टाइगर श्रॉफ को देखकर रितिक रोशन की याद आ सकती है।
आपको बता दें कि फिल्म 'ए फ्लाइंग जट' के डायरेक्टर रेमो डीसूजा हैं, जिन्होंने हाल ही में 'एबीसीडी 2' जैसी हिट फिल्म दी है। फिलहाल अगली फिल्म की शूटिंग जारी है और इसमें टाइगर श्रॉफ के साथ जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आएंगी। और जैसा कि इस पोस्टर पर लिखा है, यह फिल्म अगले साल गर्मी में रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।