Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले दिन बॉक्स ऑफ़िस पर 'नाम शबाना' के 'बेबी' स्टेप्स, अक्षय ने थामा हाथ

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Sat, 01 Apr 2017 04:19 PM (IST)

    फ़िल्म को क्रिटिक्स ने भी मिले-जुले रिव्यूज़ दिए हैं, जो बताता है कि नाम शबाना को चाहने और ना चाहने वाले बराबर की संख्या में मौजूद हैं।

    पहले दिन बॉक्स ऑफ़िस पर 'नाम शबाना' के 'बेबी' स्टेप्स, अक्षय ने थामा हाथ

    मुंबई। नीरज पांडेय की फ़िल्म बेबी की स्पिन ऑफ़ नाम शबाना की ओपनिंग धमाकेदार नहीं रही। फ़िल्म ने जो भी कलेक्शन किया है, उसका क्रेडिट अक्षय कुमार के केमियो को दिया जा रहा है।

    वित्तीय वर्ष के आख़िरी दिन रिलीज़ हुई नाम शबाना की बॉक्स ऑफ़िस पर वित्तीय हाल कुछ ख़ास नहीं रही। ट्रेड सूत्रों के अनुसार, फ़िल्म ने पहले दिन 5.12 करोड़ का कलेक्शन किया है। हालांकि उम्मीद इससे कहीं ज़्यादा थी, क्योंकि नाम शबाना के साथ एक बेहद दिलचस्प कहानी जुड़ी है। नाम शबाना भारतीय फ़िल्म इतिहास की पहली स्पिन ऑफ़ फ़िल्म है, जिसे बेबी के एक किरदार को लेकर डेवलप किया गया है। दिलचस्प कांसेप्ट पर बनी स्पाई थ्रिलर फ़िल्म को तापसी पन्नू के नाम पर ही प्रमोट किया गया था, जिन्हें पिंक के लिए ख़ूब सराहा गया था, मगर फ़िल्म की ओपनिंग देखकर ऐसा लगता है कि अगर इसमें अक्षय कुमार का केमियो ना होता तो नाम शबाना को बॉक्स ऑफ़िस पर संभलना मुश्किल हो सकता था। ग़ौरतलब है कि फ़िल्म को 2100 स्क्रींस पर रिलीज़ किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें: पैडमैन की शूटिंग करते-करते अक्षय कुमार क्यों खोदने लगे गड्ढा, जानिए इस ख़बर में

    वैसे बताते चलें कि फ़िल्म में अक्षय की प्रेजेंस पूरे 30 मिनट की है और वो ऐसे मौक़ों पर आते हैं, जहां शबाना के किरदार को उनकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत होती है और दर्शकों को भी। फ़िल्म को क्रिटिक्स ने भी मिले-जुले रिव्यूज़ दिए हैं, जो बताता है कि नाम शबाना को चाहने और ना चाहने वाले बराबर की संख्या में मौजूद हैं। नाम शबाना को शिवम नायर ने डायरेक्ट किया है, जबकि कहानी नीरज पांडेय ने लिखी है। नीरज ने बेबी डायरेक्ट की थी।

    ये भी पढ़ें: आशुतोष गोवारिकर की फ़िल्म में नज़र आएंगे तीनों ख़ान, गोवरिकर ने ख़ुद किया एलान

    2015 में आई बेबी अक्षय कुमार की बेस्ट फ़िल्मों में से एक है। बेबी ने क्रिटिक्स को भी ख़ुश किया था। साथ ही दर्शकों ने भी बेबी को गोद ले लिया था, जिसके चलते पहले दिन बेबी को 9.30 करोड़ मिले थे। बहरबहाल, नाम शबाना के पास अभी कलेक्शंस बेहतर करने के लिए वक़्त है।

    comedy show banner
    comedy show banner