शाहरुख के साथ पहली बार फिल्म करने पर बोलीं कंगना, ये बनाने वाले हैं जोड़ी
एक बॉलीवुड का किंग है तो दूसरी क्वीन, ऐसे में अगर दोनों ही किस फिल्म में एक साथ नजर आ जाएं तो पर्दे पर धमाल ही मच जाएगा।
नई दिल्ली। शाहरुख खान और कंगना रनोट के फैंस के लिए बहुत ही एक्साइटिंग खबर सामने आई है। एक बॉलीवुड का किंग है तो दूसरी क्वीन, ऐसे में अगर दोनों ही किस फिल्म में एक साथ नजर आ जाएं तो पर्दे पर धमाल ही मच जाएगा। वो भी जब फिल्म बनाने वाले संजय लीला भंसाली हों। जी हां, उन्हीं की अगली फिल्म में शाहरुख और कंगना की जोड़ी पहली बार नजर आ सकती है।
'दबंग 3' में सोनाक्षी होंगी या नहीं, इसको लेकर दिया ये जवाब
अब इस पर कंगना का बयान भी सामने आ गया है। हालांकि 'आइएएनएस' से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह फिल्म अभी काफी शुरुआती स्टेज पर है। बकौल कंगना, 'संजय सर ने मुझसे अभी फिल्म को लेकर सिर्फ यह बात कही है कि वो शाहरुख सर और मुझे लेकर इसे बनाना चाहते हैं। मगर यह काफी शुरुआती स्टेज पर है। ऐसा नहीं है कि मैं कल ही शाहरुख सर के साथ काम करने जा रही हूं, इसलिए मैं कह रही हूं यह काफी शुरुआती स्टेज पर है।'
बिपाशा बसु ऐसे भी निभा रही हैं एक अच्छी पत्नी होने की जिम्मेदारी
कंगना ने लैक्मे फैशन वीक के आगाज के मौके पर यह बातें शेयर की। वो इस इवेंट में डिजाइनर तरुण तहलानी की शोस्टॉपर बनी थीं। आपको यह भी बता दें कि कंगना की विशाल भारद्वाज के साथ फिल्म 'रंगून' आने वाली है, जिसमें वो सैफ अली खान और शाहिद कपूर के साथ नजर आएंगी। यह सेकेंड वर्ल्ड वार के बैकग्राउंड पर बनी फिल्म है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।