Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बैंगिस्तान' पर पाकिस्तान में लगे बैन पर पाक सेंसर बोर्ड की सफाई!

    खबर थी कि रितेश देशमुख और पुलकित सम्राट की हालिया रिलीज फिल्‍म 'बैंगिस्‍तान' को पाकिस्‍तान और यूएई में बैन कर दिया गया है। हालांकि पाकिस्‍तान सेंसर बोर्ड कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है।

    By Tilak RajEdited By: Updated: Sat, 08 Aug 2015 11:36 AM (IST)

    मुंबई। खबर थी कि रितेश देशमुख और पुलकित सम्राट की हालिया रिलीज फिल्म 'बैंगिस्तान' को पाकिस्तान और यूएई में बैन कर दिया गया है। हालांकि पाकिस्तान सेंसर बोर्ड कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है।

    पाकिस्तान के सिंध सेंसरबोर्ड प्रमुख का कहना है कि 'बैंगिस्तान' के मेकर्स ने कभी सर्टिफिकेशन के लिए कभी आवेदन ही नहीं किया। एक दिन पहले की ही बात है जब मेकर्स ने बताया था कि पाकिस्तान में उनकी फिल्म को बैन कर दिया गया है। मगर पाकिस्तान सेंसरबोर्ड प्रमुख फक्र ए आलम का दावा है कि मेकर्स की ओर से किसी सर्टिफिकेट के लिए दावा ही नहीं किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखें वीडियो, आखिर क्यों कटप्पा ने बाहुबली को मार डाला

    उन्होंने कहा 'आज की तारीख तक तो बैंगिस्तान पाकिस्तान में आई ही नहीं है। लोकल डिस्ट्रीब्यूटर से इसे लिया नहीं और सर्टिफिकेट के लिए आवेदन भी नहीं दिया। हम फिल्म को देख ही नहीं सकते। तो फिर इस पर फैसला कैसे दे सकते हैं। हमें आज तक इस फिल्म से जुड़ी किसी भी तरह की एप्लीकेशन नहीं प्राप्त हुई।'

    गुरुवार को फिल्म प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने ट्वीट किया था, 'बैंगिस्तान' को पाकिस्तान और यूएई में बैन कर दिया गया है। हो सकता है सिंगापुर में भी। क्या हमें इन देशों की सेंसरबोर्ड लिखित में बता सकती हैं कि आखिर हमारी फिल्म में इन्हें क्या आपत्तिजनक लगा। मैं हैरान हूं कि वो फिल्म का मैसेज कैसे नजर अंदाज कर गए।'

    सलमान खान ने जैकलीन को किया 'मां' बनने के लिए राजी

    कुछ रिपोर्ट्स इस बात का दावा करती हैं कि पाकिस्तान सेंसरबोर्ड ने बुधवार को फिल्म देख ली थी। इसके बाद ही बैन करने का तय किया गया। साथ ही कुछ और बोर्ड्स को भी फिल्म को बैन करने के लिए कहा। हालांकि आलम का कहना है कि उन्हें किसी भी तरह की एप्लीकेशन नहीं मिली है। और ना ही सीबीएफसी की ओर से ऐसा कोई निर्देश मिला है कि फिल्म को बैन किया जाए। उन्होंने बताया कि हो सकता है कि सीबीएफसी को एप्लीकेशन मिली हो। मगर आमतौर पर ऐसा होता नहीं। डिस्ट्रीब्यूटर खुद ही इस तरह की एप्लीकेशन भेजते हैं। हो सकता है कि मैं लिंक मिस कर रहा हूं, मगर मुझे पहले मेरे स्टॉफ से पूछूंगा। स्टॉफ पहले ही बोल चुका है कि किसी को ऐसी कोई एप्लीकेशन नहीं मिली है।

    पॉर्न बैन पर राखी सावंत बोलीं, सनी को भी करो बैन

    रितेश सिधवानी से जब इस बारे में बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि इस बारे में इरोज इंटरनेशनल के प्रणब कटारिया से बात करना चाहिए। वो ही ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूशन देख रहे हैं। कपाड़िया ने कहा, 'पाकिस्तान में तीन सेंसरबोर्ड हैं। पहली एप्लीकेशन इस्लामाबाद में भेजी गई थी। उन्होंने रिजेक्ट कर दी। इसके बाद लाहौर में भेजी। उन्होंने भी रिजेक्ट कर दी। इसलिए हमने कराची में एप्लाय ही नहीं किया। कारण कि सेंट्रल बोर्ड पहले ही किसी भी कारण को स्पष्ट करने के लिए इन्कार कर चुकी थी।'