Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वेलकम बैक' के सेट पर नाना और फिरोज में बहस छिड़ी

    By Edited By:
    Updated: Fri, 27 Dec 2013 05:03 PM (IST)

    2007 की फिल्म 'वेलकम' में नाना पाटेकर ने एक महत्वपूर्ण किरदार निभाया था और इसकी सीक्वल 'वेलकम बैक' में भी वे नजर आने वाले हैं। लेकिन ये क्या! दुबई में ...और पढ़ें

    Hero Image

    2007 की फिल्म 'वेलकम' में नाना पाटेकर ने एक महत्वपूर्ण किरदार निभाया था और इसकी सीक्वल 'वेलकम बैक' में भी वे नजर आने वाले हैं। लेकिन ये क्या! दुबई में 'वेलकम बैक' के सेट पर प्रोड्यूसर फिरोज नाडियादवाला और एक्टर नाना पाटेकर के बीच किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई। शब्दों की इस लड़ाई को फिल्म के अन्य सितारों श्रुति हसन, अनिल कपूर और डायरेक्टर अनीस बज्मी ने भी देखा। उनकी यह लड़ाई शॉट्स के बीच ही हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक सूत्र ने बताया जब टीम दुबई पहुंची तो कुछ लोकेशंस पर पहले से प्लान की गई शूटिंग रद्द कर दी गई। इसी बात से नाना पाटेकर अपसेट हो गए और उन्होंने फिरोज से कहा कि इस तरह एक्टर्स की तारीखें व्यर्थ नहीं करनी चाहिए। फिरोज ने कहा कि लोकेशंस भी महत्वपूर्ण होती हैं। इस तरह दोनों में बहस शुरू हो गई और शूटिंग कुछ समय के लिए रोक दी गई। यहां तक कि नाना ने तो बाहर चले जाने की धमकी तक दे दी।

    अनिल और अनीस इस विवाद को खत्म करने के लिए आगे आए। सूत्र ने आगे बताया वास्तव में, अनिल कपूर और अनीस ने हस्तक्षेप किया और कुछ बातचीत के बाद दोनों का मिजाज शांत हुआ। यही नहीं दूसरे दिन तो फिरोज और नाना एक दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर