रितिक की काबिलियत पर बढ़ा भरोसा, कलेक्शन में इतना और इजाफ़ा
बताया जा रहा है कि क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यूज़ और दर्शकों की तरफ से फिल्म को लेकर की जा रही माउथ पब्लिसिटी का काबिल को काफी फायदा मिला है।
मुंबई। रितिक रोशन और यामी गौतम स्टारर फिल्म काबिल की लगातार हो रही पॉजीटिव माउथ पब्लिसटी के चलते फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अब अच्छा कलेक्शन मिलने लगा है। काबिल ने अपने एकाउंट में पांचवे दिन 15 करोड़ से ज़्यादा की रकम एड कर ली।
ट्रेड सर्किल से मिले आंकड़ों में मुताबिक फिल्म ने रविवार को 15 करोड़ पांच लाख रूपये की कमाई की और पांच दिन की कलेक्शन अब 69 करोड़ 53 लाख रूपये तक पहुंच गई है। स्लो स्टार्ट और 26 जनवरी की छुट्टी के बावजूद कमाई के मामले में थोड़ी कमजोर रही काबिल को शनिवार को अच्छे कलेक्शन मिले थे जब फिल्म ने 15 करोड़ 61 लाख की कमाई की। बताया जा रहा है कि क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यूज़ और दर्शकों की तरफ से फिल्म को लेकर की जा रही माउथ पब्लिसिटी का काबिल को काफी फायदा मिला है। हालांकि कुछ दिन पहले फिल्म के निर्माता राकेश रोशन ने सिनेमाघर मालिकों के प्रति अपनी नाराज़गी दिखाते हुए साफ़ कहा कि थियेटर देने के मामले में उनके साथ धोखा किया गया है।
शूटिंग बंद कर लौटे भंसाली, अलाउद्दीन-पद्मावती के ड्रीम सीन पर ये सफाई
बताया जा रहा है कि काबिल को रईस के मुकाबले करीब 40 प्रतिशत काम थियेटर मिले हैं। विजुवली डिसेबल्स हीरो और हीरोइन के प्यार और उसके बाद के बदले की कहानी को लेकर संजय गुप्ता के डायरेक्शन में बनी काबिल आने वाले समय में रईस का और किस तरह से मुकाबला करती है ये देखना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।