Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Exclusive: 'मैमोरी को थोड़ा राउंड घूमा के...' 'चिट्टी' के लिए 'रोबोटिक बहू' का रैप सांग!

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Mon, 12 Dec 2016 06:05 PM (IST)

    कभी सोचा है कि ये रोबोटिक बहू और चिट्टी मिल जाएंगे, तो इनके बीच क्या बातचीत हो सकती है। सोचिए नहीं, पढ़िए। पेश है बेहद मज़ेदार बातचीत...

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। रजनीकांत की फ़िल्म रोबोट में आपको चिट्टी तो याद होगा। ऐसा रोबोट, जो ह्यूमेन इमोशंस को समझता है। छोटे पर्दे पर आजकल एक रोबोटिक बहू बड़ी मशहूर हो रही है, जिसका नाम रजनीकांत है। कभी सोचा है कि ये रोबोटिक बहू और चिट्टी मिल जाएंगे, तो इनके बीच क्या बातचीत हो सकती है। जब हमने यही सवाल बहू रजनीकांत का किरदार निभा रहीं रिद्धिमा पंडित से किया, तो उन्होंने बताया कि बहू रजनीकांत और चिट्टी की कहीं मुलाक़ात होने पर बातों का अंदाज़े-बयां कुछ इस तरह होगा-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- रजनीकांत का सच्चा फ़ैन बनने के लिए जाननी होंगी ये 10 ज़रूरी बातें

    बहू रजनीकांत: चिट्टी, मेरे रोबोटिक बेटे का नाम रैम है। तुम्हारे रोबोटिक बेटे का नाम क्या होगा?

    चिट्टी: इट विल बी 'गिट्टी'। एंड दैट गिट्टी विल मेक पीपल हेल्प इन कन्सट्रक्टिंग बिल्डिंग।

    बहू रजनीकांत: मुझ में डांसिंग वाले फीचर हैं ही नहीं, विल यू टीच मी चिट्टी?

    चिट्टी: ओह डोंट वरी, वी बोथ विल डू लूंगी डांस।

    ... और जब दो रोबोट्स लुंगी डांस करेंगे तो लिरिक्स भी तो बदलने पड़ेंगे ना!

    इसे भी पढ़ें- जन्मदिन पर अक्षय कुमार ने रजनीकांत को दिया ये नया नाम

    'मेमोरी को थोड़ा राउंड घूमा के,

    चिप में थोड़ा हेड क्लीनर लगा के,

    मस्ती के मूड का कमांड बटन दबाके,

    रैम को थोड़ा सा चॉकलेट खिला के,

    हार्ड ड्राइव को डांसिंग मोड पर लगा के

    ऑल द रजनी फैन्स,

    डोंट मिस द चांस

    लूंगी डांस, लूंगी डांस'

    बहू रजनीकांत और चिट्टी दिए गए गाने पर थिरकते हुए कैसे दिखेंगे, ये हम आपकी इमेजिनेशन पर छोड़ते हैं।

    फोटो: सिर्फ़ 7 एक्टर्स को ही मिला है रजनीकांत के साथ काम करने का मौक़ा