Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 7‘ कई भाषाओं में होगी रिलीज

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Fri, 03 Apr 2015 10:40 AM (IST)

    आनेवाली गर्मियों में ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 7‘ के प्रशंसक इसका फिर से आनंद उठा सकते हैं। अप्रैल में रहस्य-रोमांच से भरपूर फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 7‘ की सातवीं किश्त रिलीज की जाएगी।

    मुंबई। आनेवाली गर्मियों में ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 7‘ के प्रशंसक इसका फिर से आनंद उठा सकते हैं। अप्रैल में रहस्य-रोमांच से भरपूर फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 7‘ की सातवीं किश्त रिलीज की जाएगी।

    अपने सभी पुराने संस्करणों की अपार सफलता के बाद, यूनिवर्सल पिक्चर्स इंडिया 2 अप्रैल को ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 7‘ विभिन्न भाषाओं में रिलीज करेगी। ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 7‘ में विन डीजल, पॉल वॉकर, ड्वेन जॉनसन और मिशेल रोड्रिग्स के साथ हॉलीवुड स्टार जैसन स्टैटहैम और भारतीय अभिनेता अली फजल विशेष भूमिका में नजर आयेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, पॉल वॉकर के प्रशंसकों के लिए यह एक दुख का क्षण होगा, क्योंकि उन्हें अपने पसंदीदा अभिनेता को ‘ब्रायन ओ’कॉनर‘ की भूमिका में आखिरी बार देखने का मौका मिलेगा।

    स्पीड पर बनाई गई इस जबर्दस्त फिल्म में विन डीजल, पॉल वॉकर और ड्वेन ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई है। वे एक बार फिर डोमिनिक टॉरेटो, ब्रायन ओ’कॉनर और ल्यूक हॉब्स के किरदार में नजर आएंगे। जेम्स वान ने ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 7‘का निर्देशन किया गया है। इसमें मिशेल रोड्रिग्स, जोरडाना ब्रूस्टर, टिरेसी गिब्सन, क्रिस ‘लुडाक्रिस‘ और लुकास ब्लैक भी नजर आयेंगे। उनका साथ देंगे विदेशी ऐक्शन स्टार जैसन स्टैटहैम, जीमॉन होउन्सू, टोनी जा, रोन्डा राउसी, नथाली इमैनुअल और कर्ट रसेल। इन सभी कलाकारों ने ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 7‘ में पहली बार काम किया है।

    सितारों से भरी एवं ऐक्शन से भरपूर इस फिल्म से दुनिया भर के लोगों को बहुत उम्मीदें हैं। यह सफलतम सीरीज अपने रोमांच से लबरेज सीक्वेंस के लिए जानी जाती है।

    फिल्म के बारे में वैन ने कहा, ‘‘जब आप बड़ी फिल्म बना रहे होते हैं, तो आपको बड़े सेट बनाने पड़ते हैं जिसमें अधिक समय, अधिक प्रयास और अधिक लोगों की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन मेरा मानना है कि आखिरकार यह लोगों को आश्चर्यचकित करेगा। यह मेरे द्वारा बनाई गई सबसे कठिन फिल्म है, लेकिन इस पर मैं सबसे अधिक गर्व भी कर सकता हूं। मुझे वास्तव में इस फिल्म पर गर्व महसूस होता है।‘‘

    यह फिल्म भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में दिखाई जायेगी।

    इस एक्ट्रेस को न्यूड रहना है...

    कश्मीर में पहली बार शूटिंग.

    वुमंस डे का जश्न मनाने पर ...