Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Cannes पहुंची फैशनिस्ता सोनम कपूर, तस्वीरों में देखिये उनका इंडियन-स्टाइलिश अवतार

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Sun, 21 May 2017 11:28 AM (IST)

    सोनम कपूर अच्छी तरह जानती हैं कि इंडियन स्टाइल को और ज्यादा इंट्रेस्टिंग कैसे बनाना है! ये तस्वीरें हैं सबूत-

    Cannes पहुंची फैशनिस्ता सोनम कपूर, तस्वीरों में देखिये उनका इंडियन-स्टाइलिश अवतार

    मुंबई। कान फ़िल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्या राय बच्चन के बाद अब सोनम कपूर ने भी कदम रख लिया है। सोनम ने यहां अपना ख़ूबसूरत इंडियन और स्टाइलिश लुक फ्लॉन्ट किया। 

    सोनम ने यहां नौर ब्लैक एंड नौर वाइट की ब्लू एंड मल्टी-कलर की साड़ी पहनी और इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए उन्होंने पहना वाइट क्रॉप टॉप। इसके अलावा IWC वाच, ट्रायंगल एअरिंग्स और हाथों में मल्टी रिंग्स भी सोनम के इस लुक का ख़ूबसूरत हिस्सा थी। इंडियन स्टाइल को इंट्रेस्टिंग कैसे बनाया जाता है, यह सोनम अच्छी तरह जानती हैं, देखिये तस्वीरें- 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: कान फ़िल्म फेस्टिवल में जब ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने 'रेड अवतार' से बनाया सबको दीवाना, देखें तस्वीरें 

    बालों का बन, लाइट मेकअप और लाइट पिंक ग्लॉसी पिंक लिप्स भी सोनम पर काफी सूट हो रहे थे।

     सोनम की इन तस्वीरों को देखने के बाद अब हर कोई इनके रेड कारपेट लुक का इंतज़ार कर रहा है। दीपिका और ऐश्वर्या ने तो रेड कारपेट पर अपनी खूबसूरती से आग लगा दी थी और अब देखना यह है कि सोनम क्या कमाल दिखाती हैं।