Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ..तो अब फिल्मों के जरिये समाज सेवा करेंगे फरहान

    फरहान अख्तर ने 'भाग मिल्खा भाग' में अपने अभिनय से दर्शकों व समीक्षकों से भरपूर प्यार व सराहना बटोरी। फिल्म को छह राज्यों ने टैक्स फ्री भी किया। फरहान अब अपने बैनर तले आगामी प्रोजेक्ट पर जुट गए हैं। उनमें 'रॉक ऑन' की सीक्वल और रेप जैसे गंभीर अपराध को लेकर एक अन्

    By Edited By: Updated: Thu, 08 Aug 2013 12:35 PM (IST)

    मुंबई। फरहान अख्तर ने 'भाग मिल्खा भाग' में अपने अभिनय से दर्शकों व समीक्षकों से भरपूर प्यार व सराहना बटोरी। फिल्म को छह राज्यों ने टैक्स फ्री भी किया। फरहान अब अपने बैनर तले आगामी प्रोजेक्ट पर जुट गए हैं। उनमें 'रॉक ऑन' की सीक्वल और रेप जैसे गंभीर अपराध को लेकर एक अनटाइटल फिल्म प्रमुख हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि महिला सुरक्षा व यौन उत्पीड़न खिलाफ फरहान एक मुहिम 'मेन अगेंस्ट रेप एंड डिस्क्रिमिनेशन' भी चला रहे हैं।

    फरहान के मुताबिक, एक स्क्रिप्ट है, जो रेप जैसे गंभीर अपराध, महिलाओं को सम्मान की नजर से न देखने के पीछे पुरुषों की मानसिकता और उसे दूर करने के मसले पर आधारित है। मैं इस ंवक्त उसके डिटेल में नहीं जाऊंगा, लेकिन उस इनिशिएटिव और इमोशन को लेकर एक जज्बा पैदा हुआ है कि उस बारे में ज्यादा बात करनी होगी। हमें जागरूकता फैलानी होगी। उन चीजों को लेकर निश्चित तौर पर एक कहानी पर काम हो रहा है। सब यह सोच रहे हैं कि वैसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या करें? लेकिन कोई यह नहीं बता रहा है कि वैसी घटनाओं को कैसे रोका जाए? मेरी फिल्म उस दिशा में एक शुरुआत होगी।

    फरहान आगे कहते हैं कि 'रॉक ऑन' हमेशा से मेरे दिल के करीब रही है। उसकी सीक्वल के लिए मैं एक बेहतरीन स्क्रिप्ट के इंतजार में था। वह तलाश पूरी हो चुकी है।

    जल्द ही 'रॉक ऑन' के पार्ट टू पर भी हम काम शुरू करेंगे। उसके कास्ट की आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी, लेकिन उसके निर्देशक अभिषेक कपूर नहीं हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर