Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'फराह की दावत' और शाहरुख-सलमान का चाहिए साथ

    अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान हानिया समय में एक-दो मौकों पर अपने बीच की दूरियां कम करते नजर आ चुके हैं। मगर अपने इन दोनों चहेते अभिनेता को फिर से साथ देखने की प्रशंसकों की उत्‍सुकता अभी भी बरकरार है। निर्माता-निर्देशिका फराह खान भी अपने कुकरी शो के लिए

    By Jagran News NetworkEdited By: Updated: Fri, 20 Feb 2015 03:03 PM (IST)

    मुंबई। अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान के बीच की दूरियां अब मि ट चुकी हैं लेकिन अपने इन दोनों चहेते अभिनेताओं को फिर से साथ देखने की प्रशंसकों की उत्सुकता अभी भी बरकरार है। निर्देशक फराह खान भी अपने कुकरी शो 'फराह की दावत' के लिए शाहरुख और सालमान को एक साथ बुलाने को बेकरार हैं। वह चाहती हैं कि दोनों अभिनेता उनके कुकरी शो पर एक साथ खाना बनाते नजर आएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फराह के कुकरी शो पर नहीं होगा किसी फिल्म का प्रमोशन

    फराह दोनो ही अभिनेताओं के काफी करीब हैं। वह अपने इस शो के जरिए छोटे पर्दे पर भी धमाल मचाने को तैयार हैं। इसकी लाॉन्चिंग के मौके पर जब फराह से पूछा गया कि क्या वह अपने इस शो पर शाहरुख और सलमान को साथ बुलाना पसंद करेंगी तो उन्होंंने तपाक से कहा, 'हां, क्यों नहीं। मैं चाहती हूं, कौन उन्हें एक साथ बुलाना पसंद नहीं करेगा।'

    मराठा मंदिर से उतरी 'डीडीएलजे'

    कुकरी शो 'फराह की दावत' में अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, आलिया भट्ट, मलाइका अरोड़ा जैसे फिल्मी सितारें अपनी पाक कला का प्रदर्शन करते नजर आएंगे।

    सलमान को इस एक्ट्रेस से पड़ेगा मुक्का!

    फराह अपने इस शो को लेकर काफी उत्साहित हैं, खासतौर से शाहरुख को अपने शो पर बुलाने को लेकर। उन्होंने कहा कि शाहरुख उनके शो में अाने को तैयार हैं और उन्होंने स्पेशल पास्ता डिश बनाने का वादा भी किया है। उन्हें खाना बनाते देखना वाकई दिलचस्प होगा। वैसे यह मजा तब और दोगुना हो जाएगा, जब शाहरुख के साथ सलमान भी एक ही किचन में नजर आएंगे।

    एआईबीः सोनाक्षी ने दिया महेश भट्ट को करारा जवाब