Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive : तो इस तरह जली सलमान ख़ान और सोहेल ख़ान के भाईचारे की 'ट्यूबलाइट'

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Fri, 05 May 2017 06:04 PM (IST)

    सल्लू की फिल्म 'ट्यूबलाइट' इसी साल ईद पर रिलीज़ होने वाली है।

    Exclusive : तो इस तरह जली सलमान ख़ान और सोहेल ख़ान के भाईचारे की 'ट्यूबलाइट'

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। बॉलीवुड के दबंग ख़़ान सलमान खान और उनके भाई सोहेल ख़ान की नई फिल्म 'ट्यूबलाइट' का पहला टीज़र गुरुवार को ऑनलाइन रिलीज़ हुआ। इस फिल्म में सोहेल ख़ानऔर सलमान की मुख्य भूमिकाएं हैं। दोनों को इस फिल्म में लेने का कारण फिल्म निर्देशक कबीर ख़ान के अनुसार दोनों का सगा भाई होना है जिससे दोनों की असल केमेस्ट्री तुरंत देखने को मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुपरस्टार सलमान ख़ान और उनके भाई एक्टर सोहेल ख़ान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' का टीजर रिलीज़ हो चुका है। इस फिल्म का निर्देशन कबीर ख़ान कर रहे हैं। कबीर ने बताया कि फिल्म में सोहेल ख़ान और सलमान ख़ान को एक साथ लेने के पीछे एक कारण है और वह कारण यह है कि दोनों सगे भाई हैं। इससे दोनों के बीच का असल भाईचारा देखने को मिलता है। कबीर कहते है, ''सलमान ख़ान और सोहेल ख़ान दोनों भाई हैं। एक दूसरे से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं। हमारे लिए बहुत आसान था क्योंकि निर्देशक के तौर पर अगर मुझे यह बताना है कि, दो भाइयों में प्यार है तो वह सोहेल और सलमान में एक सेंकंड में आप देख सकते हैं। जिस तरीके से उनकी बॉडी लैंग्वेज होती है और जिस तरह से वह एक दुसरे से रियेक्ट करते हैं, मुझे बहुत मजा आया दोनों के साथ काम करके।'' इस फिल्म का टीजर इंटरनेट पर वायरल हुआ है और अब तक करीब 44 लाख से ज्यादा लोगों ने फिल्म के टीज़र को देख लिया है।

    यह भी पढ़ें: सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा विवाद पर कृष्णा अभिषेक ने किया कप्पू का बचाव

    फिल्म की शुरुआत सेना की एक देश से लड़ाई से होती है। वहीं फिल्म के टीजर में गांधी जी के भी दर्शन हो रहे हैं।  सलमान ख़ान की यह फिल्म इसी साल ईद पर रिलीज़ होगी।

    comedy show banner
    comedy show banner