Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive : तो इस तरफ है दीपिका पादुकोण का पूरा ध्यान

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Fri, 24 Feb 2017 12:46 PM (IST)

    दीपिका पादुकोण की हालही में रिलीज़ हुई हॉलीवुड फिल्म 'xxx -रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज' विन डीजल के साथ थी। इसको लेकर विन इंडिया भी आए थे।

    Exclusive : तो इस तरफ है दीपिका पादुकोण का पूरा ध्यान

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुम्बई। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के पास इस समय कोई भी प्रोजेक्ट हाथ में नहीं हैं। तो वे इन दिनों अभी क्या कर रही हैं? एेसा हम नहीं वे खुद कह रही हैं। 

    ओम शांति ओम गर्ल दीपिका पादुकोण बॉलीवुड में मुकाम हासिल कर चुकी हैं। शायद ही एेसा कभी हो कि उनके पास फिल्मों की कमी रहे। लेकिन इन दिनों तो एेसा ही कुछ है। एेसा हम नहीं वे खुद कह रही हैं। दरअसल, दीपिका पादुकोण मुंबई में हालही में हुए एक कार्यक्रम में पहुंची थीं। यहां पर उन्होंने प्रोजेक्ट्स को लेकर बातचीत करते हुए कहा कि, मेरा पूरा ध्यान अभी फिल्म पद्मावती पर है। उन्होंने यह भी कहा कि, देखिए इस विषय पर मैं सीधे सीधे बात करना चाहूंगी। मेरे बारे में कई अफवाह उड़ रही है कि मैं कई फिल्में साइन कर रही हूं। किसी भी फिल्म के लिए जब कलाकार को अप्रोच किया जाता है तब उसमें काफी डिग्निटी होती है। चाहे कलाकार फिल्म को हां बोले या न। एक अनकहा डेकोरम है जिसमें सभी फॉलो करते हैं। कभी कुछ गलत खबरें आ जाती है जिसमें फिल्मों के साथ कलाकार का नाम भी जोड़ दिया जाता है, जो गलत है। शायद कुछ प्रोड्यूसर्स को भले ही इसका फायदा होता हो। लेकिन मैं ऐसा कभी भी नहीं करती। मैं जिन फिल्मों में होती हूं उनके बारे में बता देती हूं। आपको बता दें कि, संजय लीला भंसाली के फिल्म पद्मावती में दीपिका पादुकोण रानी पद्ममिनि का किरदार निभा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office : रंगून जाने से पहले ये बातें भी नोट कर लीजिए

    दीपिका पादुकोण की हालही में रिलीज़ हुई हॉलीवुड फिल्म 'xxx -रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज' विन डीजल के साथ थी। इसको लेकर विन इंडिया भी आए थे।