Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive : रामगोपाल वर्मा की Company के कमरों में ट्रम्प भी, दाऊद भी

    रामू के अॉफिस के अंदर कुछ कमरें हैं जिनका नाम मशहूर शख्सियतों पर रखा गया है। डोनाल्ड ट्रम्प के नाम वाला दरवाजा बाथरूम का है।

    By Rahul soniEdited By: Updated: Sun, 30 Apr 2017 10:08 AM (IST)
    Exclusive : रामगोपाल वर्मा की Company के कमरों में ट्रम्प भी, दाऊद भी

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा के ऑफिस में जानवरों से लेकर देश और दुनिया की बड़ी शख्सियत शामिल हैं। आइए आपको दिखाने हैं एक अलग दुनिया। एक डायरेक्टर की क्रिएटिविटी जो उनके अॉफिस में साफ-साफ दिखाई देती है। तो देखिए तस्वीरों के जरिए जानिए असल में रामगोपाल वर्मा कंपनी में कौन-कौन है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा जितना अपनी फिल्मों को लेकर और ट्विट्स के लिए मशहूर हैं उतना ही अनोखा उनका अंदाज है। यह अंदाज जुदा है जिसका अंदाजा उनके अॉफिस को देखकर लगाया जा सकता है। हम बात कर रहे हैं रामू के अॉफिस की जहां पर बैठ कर वो बड़ी-बड़ी फिल्मों को बनाने से पहले विचार करते हैं।

    रामू का अनोखा अॉफिस मुंबई के अंधेरी इलाके में हैं। इस अॉफिस की खास बात यह है कि इस अॉफिस को काफी क्रिएटिव तरीके से बनाया गया है।

    इसमें सबसे पहले आपको बाहर एक पिस्तौल दिखेगी और अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में 'COMPANY' लिखा दिखाई देगा।

    साथ ही इस कंपनी पर बंदूक की गोलियां और बम देखने को मिलेंगे। 

    इसके अलावा जैसे ही आप ऑफिस के अंदर आएंगे आपको कुछ इसके अलावा उन्होंने दीवारों पर कुछ जानवरों के भी फोटो लगा रखे हैं। 

    जैसे ही आप पहले फ्लोर पर जायेंगे आपको कई कमरें दिखाई देंगे। इन कमरों के नाम दुनिया के मशहूर लोगों के नाम पर रखें गए हैं। जैसे हिटलर, महात्मा गांधी, तुगलक, दाऊद इब्राहिम, नरेंद्र मोदी, और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प।

    भारत के प्रधानमंत्री मोदी और दाउद इब्राहिम ने नाम के कमरें अलग-अलग हैं। 

    खास बात यह है कि डोनाल्ड ट्रम्प जिस दरवाजे पर लिखा हुआ है वह बाथरूम है। इसके अलावा गांधी और हिटलर दोनों के कमरे पास में है। 

    इस बारे में जब रामगोपाल वर्मा से पूछा गया तो जागरण डॉट कॉम से उन्होंने खास बातचीत में बताया कि उन्हें किसी की सोच के लिए अपनी खुशी को नहीं मारना है। जो वह सोचते हैं वैसा ही उन्होंने ऑफिस बनवाया है और उन्हें किसी के कुछ भी सोचने से कोई भी फर्क नहीं पड़ता है। फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'सरकार 3' 12 मई को रिलीज हो रही है।