Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: रणबीर-कटरीना के बीच अब भी All is well नहीं

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Tue, 13 Jun 2017 07:08 PM (IST)

    रणबीर और कटरीना स्टारर फिल्म 'जग्गा जासूस' को अनुराग बसु ने डायरेक्ट किया है।

    Exclusive: रणबीर-कटरीना के बीच अब भी All is well नहीं

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। रणबीर कपूर और कटरीना कैफ इन दिनों अपनी फिल्म 'जग्गा जासूस' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। दोनों फिल्म का प्रोमोशन साथ-साथ कर भी रहे हैं। लेकिन कहानी कुछ और ही है। खबरें आ रही हैं कि भले ही दोनों फिल्म का प्रमोशन साथ कर रहे हों, पर अब भी दोनों के बीच में ऑल इज वेल नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम यह यूं ही नहीं कह रहे। चूंकि प्रमोशन के दौरान भी दोनों एक दूसरे के साथ बहुत फ्रेंडली नज़र नहीं आ रहे हैं। हां, वह कैमरे के सामने भले ही स्माइली फेस दिखा रहे हैं, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों को जैसे ही एक दूसरे को ताने मारने का मौका मिल रहा है, दोनों ही एक दूसरे पर वार कर देते हैं। हाल ही में हुए 'जग्गा जासूस' के एक मीडिया इवेंट के दौरान भी रणबीर यह बात बार-बार दोहरा रहे थे कि उनकी शुरुआती दौर की फिल्में 'राजनीति' और 'अजब प्रेम की गजब कहानी' तो कटरीना की वजह से ही हिट हुई थीं। कटरीना ने इस बात पर उखड़ कर कह भी दिया था कि तू पीके आया है क्या। 

    यह भी पढ़ें:  Exclusive: कटरीना ने खोला रणबीर के फोन का असली राज़

    अब नई खबर यह है कि रणबीर अपने बाकी मीडिया इंटरव्यू में भी बार-बार यह बात दोहरा रहे हैं और यह सुनकर कटरीना को बार- बार गुस्सा भी आ रहा है। हालांकि वो मीडिया के सामने इस बात को जाहिर होने देना नहीं चाहती हैं। लेकिन उनके चेहरे से यह बात सामने आ ही जा रही है। यही नहीं सूत्रों ने यह भी बताया है कि मीडिया के सामने किन सवालों के जवाब देने हैं, किन सवालों के जवाब नहीं देने हैं, इस बात को लेकर भी दोनों में कैमरे के सामने जाने से पहले काफी बात हो रही है। यहां तक कि कटरीना को इंटरव्यू के बीच में भी रणबीर से जुड़े कुछ सवालों में अजीबोगरीब चेहरे बनाते देखा जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: डायरेक्टर सुनील दर्शन की डांट से नहीं बच पाए खुद उनके बेटे शिव

    इससे यह साफ़ है कि रणबीर कैट के बीच फिलहाल सबकुछ ठीक नहीं है। लेकिन फिल्म के प्रमोशन के दौरान और मीडिया के सामने भी वह कई बार अपनी नाराजगी एक दूसरे के प्रति जता दे रहे हैं तो यह कह पाना मुश्किल है कि वाकई में दोनों के बीच लड़ाई या तनाव है, या फिर बात कुछ और है। अब यह तो सिर्फ कटरीना और रणबीर ही बता सकते हैं।