Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive : टिस्का चोपड़ा को मसाला फिल्में लगने लगी हैं Boring, इस फिल्म का है बेसब्री से इंतजार

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Mon, 03 Apr 2017 04:46 PM (IST)

    फिल्म 'मुक्ति भवन' 7 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। फिल्म का निर्देशन शुभाशीष भुतियानी ने किया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Exclusive : टिस्का चोपड़ा को मसाला फिल्में लगने लगी हैं Boring, इस फिल्म का है बेसब्री से इंतजार

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म 'मुक्ति भवन' बनारस के घाट पर आधारित है। फिल्म में एक्टर आदिल हुसैन मुख्य भूमिका में हैं। एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा के अनुसार 'मुक्ति भवन' जैसी फिल्में ही हिन्दुस्तानी फिल्मों का भविष्य हैं क्योंकि मसाला फिल्में अब उबाऊ लगती हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म 'तारे जमीन पर' से बॉलीवुड में मुकाम बनाने वाली एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा के मुताबिक 'मुक्ति भवन' जैसी फिल्में ही हिन्दुस्तानी फिल्मों का भविष्य हैं। क्योंकि मसाला फिल्में अब उबाऊ लगती हैं। कलाकारों के लिए रखी गई फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंची टिस्का ने इसका कारण यह बताया कि, ''मुक्ति भवन जैसी फिल्में ही हिन्दुस्तानी फिल्मों का भविष्य हैं क्योकि जो नार्मल मसाला फिल्में हैं वो अब रिपीट हो रही हैं, इसलिए बोरिंग भी लगती हैं। मैं फिल्म 'मुक्ति भवन' का इंतजार कर रही हूं।'' टिस्का ने आगे यह भी बताया कि ''फिल्म बनारस के घाट पर आधारित है और इसमें आदिल हुसैन मुख्य भूमिका में हैं। इसमें देश के बेहतरीन कलाकारों में से कुछ ने काम किया है। मैं अपने खास दोस्त आदिल हुसैन का काम देखने के लिए भी उत्सुक हूं।'' 

    चंदन प्रभाकर ने दिखाई बेटी की झलक, ख़ुशी के मारे हुए नि:शब्द

    वहीं इस फिल्म को देखने पहुंची किरण राव ने भी जमकर सराहना की और कहा, ''पहले इस फिल्म का प्रीमियर मामी फिल्म फेस्टिवल में होने वाला था लेकिन फिल्म का प्रीमियर वेनिस फिल्म फेस्टिवल में हुआ। मैंने यह भी सुना कि इस फिल्म को देखने के बाद एक फेस्टिवल में लोग 10 मिनट तक खड़े होकर ताली बजाते रहे।'' फिल्म 'मुक्ति भवन' 7 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। फिल्म का निर्देशन शुभाशीष भुतियानी ने किया है।