Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एशा देओल की इंस्टाग्राम पर एंट्री, आते ही पोस्ट की ऐसी तस्वीर

    एशा की प्रेग्नेंसी का खुलासा ख़ुद हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया में किया था। बताते चलें कि एशा की शादी बिज़नेसमैन भरत तख्तियानी से 2012 में हुई थी।

    By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Sat, 08 Jul 2017 01:15 PM (IST)
    एशा देओल की इंस्टाग्राम पर एंट्री, आते ही पोस्ट की ऐसी तस्वीर

    मुंबई। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ऐशा देओल भी फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर आ गयी हैं। ऐशा ने बेबी बंप के साथ अपनी तस्वीर साइट पर शेयर की है।

    व्हाइट ड्रेस में एशा काफ़ी ग्लो कर रही हैं। उनके हाथ में बेबी प्रैम का छोटा-सा मॉडल है। एशा ने तस्वीर को जो कैप्शन दिया है, उससे लगता है कि किसी मॉल में किड स्टोर की विज़िट के दौरान ली गयी है। एशा लगभग 6 महीने से प्रेग्नेंट हैं और इन दिनों बेबी के वेल्कम की तैयारियां कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Bollywood के ये सुपरस्टार्स भले ही रहते हों दूर-दूर, पर घर हैं पास-पास

     

    The perks of a mommy to be !!! Purse/ carriage 😄cute but can wait!!! #mommytobe #mallvisits #kidsstore

    A post shared by Esha Deol (@imeshadeol) on

    एशा के दोस्तों में शामिल एकता कपूर ने उनका इंस्टाग्राम पर वेल्कम करते हुए तस्वीर शेयर की थी। 

    यह भी पढ़ें: शाह रुख़ ख़ान की वजह से कबीर ख़ान बने फ़िल्ममेकर, सबूत है ये वीडियो

     

    Welcome to d world of pictures @imeshadeol !!!!❤️❤️❤️❤️💋💋💋

    A post shared by Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) on

    एशा की प्रेग्नेंसी का खुलासा ख़ुद हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया में किया था। बताते चलें कि एशा की शादी बिज़नेसमैन भरत तख्तियानी से 2012 में हुई थी। एशा का ये पहला इशू है। अगर एशा के फ़िल्मी करियर की बात करें तो उनकी आख़िरी यादगार फ़िल्म 'टेल मी ओ ख़ुदा' है, जो 2011 में आयी थी। इस फ़िल्म को हेमा मालिनी ने ही डायरेक्ट किया था। हालांकि कमर्शियली ये फ़िल्म फ्लॉप रही थी।