दो टीवी सीरियलों के सेट पर आग लगने की होगी जांच
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने तय किया है कि वो शनिवार को चितरथ स्टूडियो में टीवी शो 'जमाई राजा' के सेट पर लगी आग की जांच कराएगी। पिछले एक महीने में किसी शो के सेट पर आग लगने की ये दूसरी घटना है। इससे पहले किलीक निक्सन
मुंबई। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने तय किया है कि वो शनिवार को चितरथ स्टूडियो में टीवी शो 'जमाई राजा' के सेट पर लगी आग की जांच कराएगी। पिछले एक महीने में किसी शो के सेट पर आग लगने की ये दूसरी घटना है। इससे पहले निक्सन स्टूडियो में टीवी शो 'ये हैं मोहब्बतें' के सेट पर आग लग गई थी। हालांकि उस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था लेकिन 3 करोड़ की संपत्ति जलकर खाक हो गई थी।
एफडब्ल्यूआईसीई के महासचिव दिलीप पिथवा ने कहा, 'हम जांच के लिए एक समिति का गठन कर रहे हैं कि ये महद हादसा था या कुछ और। बगल में ही 'कुबूल है' शूट हो रहा था और अगर आग फैलती तो घातक भी हो सकती थी।'
एफडब्ल्यूआईसीई ने शहर के कई स्टूडियोज को पत्र लिखकर कहा है कि वो आग सुरक्षा के उपायों में सुधार करें। पिथवा ने कहा, 'हम टीवी शोज और स्टूडियोज में सरप्राइज विजिट करने जा रहे हैं ताकि सुरक्षा के उपायों की जांच कर सकें। हम फिल्म सिटी में जिस स्टूडियो से मिल रहे हैं वो एक सरकारी स्टूडियो है। हम उनसे आग लगने से सुरक्षा के उपायों में सुधार करने के लिए कहेंगे और उसके बाद बाकी स्टूडियोज से मिलेंगे।'
एनडी स्टूडियो के मालिक नितिन देसाई ने अपने स्टूडियोज को फिल्म और टीवी के सेट्स पर फायरप्रूफ सामग्रियां रखने के लिए कहा है। देसाई ने कहा, 'एनडी स्टूडियो में आग लगने की स्थिति में पानी की पर्याप्त सुविधा की जरूरत है। स्टूडियो के अंदर हमारे पास फायर इंजन स्टेशन हैं। मुझे लगता है कि हर स्टूडियो को फायर स्टेशन इलाके के पास होना चाहिए। स्टूडियोज में आग से सुरक्षा के लिए ऑडिट और इंस्पेक्शन को जरूरी करना चाहिए।'
जी टीवी के प्रोग्रामर हेड नमित शर्मा ने बताया कि वो आग लगने के कारणों का पता लगा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।