Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धूम-3 : रिलीज से पहले ही थिएटर हाउसफुल

    By Edited By:
    Updated: Wed, 18 Dec 2013 11:34 AM (IST)

    आमिर की फिल्म धूम-3 को लेकर लोगों का क्रेज देखने लायक है। फिल्म रिलीज होने में अभी दो दिन बाकी है, लेकिन फिल्म के कई शोज अभी से हाउसफुल हो चुके हैं। कट्रीना की कातिल अदाएं और आमिर के स्टंट देखने के लिए लोग बेसब्र हो रहे हैं। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और पुणे में फिल्म की जबरदस्त एडवांस बुकिंग हो रही है।

    Hero Image

    मुंबई। आमिर की फिल्म धूम-3 को लेकर लोगों का क्रेज देखने लायक है। फिल्म रिलीज होने में अभी दो दिन बाकी है, लेकिन फिल्म के कई शोज अभी से हाउसफुल हो चुके हैं। कट्रीना की कातिल अदाएं और आमिर के स्टंट देखने के लिए लोग बेसब्र हो रहे हैं। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और पुणे में फिल्म की जबरदस्त एडवांस बुकिंग हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों ने बताया कि मुंबई और दिल्ली में पहले दिन की 85 फीसद टिकट बिक चुकी है, वहीं कोलकाता में 70 फीसद और हैदराबाद में 75 से 80 फीसद। आपको बता दें कि फिल्म 3800-4000 स्क्रीन्स पर एक साथ रिलीज हो रही है।

    फिल्म की एडवांस बुकिंग पर कमाल रशीद खान ने ट्वीट किया है, 'पीवीआर में 1400 रुपये और आईमैक्स की 900 रुपये में टिकट बिके हैं। क्या उन्हें इतने महंगे टिकट खरीदने पर कैट का किस मिलेगा।'

    गौरतलब है कि पहले खबरें आ रहीं थीं कि फिल्म की टिकट दोगुनी कीमत में बिकेंगी। फिल्म के प्रति लोगों का बढ़ता क्रेज देखकर मल्टीप्लेक्स के आयोजकों ने ये फैसला किया था।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर