Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमरान हाशमी बने 'रॉबिनहुड'

    अभिनेता इमरान हाशमी ने हाल के दिनों में अपनी फिल्मों व किरदारों केचयन में आमूल-चूल तब्दीली की है। वह अपने सीरियल किसर इमेज को भी

    By Edited By: Updated: Thu, 29 May 2014 06:27 PM (IST)


    मुंबई। अभिनेता इमरान हाशमी ने हाल के दिनों में अपनी फिल्मों व किरदारों केचयन में आमूल-चूल तब्दीली की है। वह अपने सीरियल किसर इमेज को भी तोडऩे को लेकर खासे गंभीर हैं। अगस्त में रिलीज होने वाली उनकी आगामी फिल्म 'राजा नटरवरलाल' में उसकी झलक देखने को मिलेगी। फिल्म में न तो उनके हीरोइन के संग अंतरंग दृश्य होंगे, न ही वह एक्शन करते हुए नजर आएंगे। फिल्म के संवाद लेखक संजय मासूम के मुताबिक, इमरान फिल्म में आम लोगों के रॉबिनहुड के किरदार में नजर आएंगे।
    वह बिजनेसमैन बिरादरी से बड़ी चालाकी से डील कर आम लोगों को फायदा पहुंचाते नजर आएंगे। वह हाथ की सफाई से नहीं बल्कि विभिन्न सरकारी, निजी परियोजनाओं से आम और गरीब लोगों को उनका हक दिलाएंगे। इमरान ने अब तक कॉमेडी वाले किरदारों को नहीं निभाया है। इस फिल्म में वह हल्की-फुल्की कॉमेडी भी करते नजर आएंगे।



    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें