Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐश्‍वर्या से मतभेद पर बोले इमरान हाशमी, किया था ये 'आपत्तिजनक' कमेंट

    दो साल पहले 'कॉफी विद करण' में इमरान हाशमी ने ऐश्‍वर्या राय को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया था, जिसको लेकर अब तक उनके मतभेद चलने की चर्चा है।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Fri, 02 Sep 2016 07:43 PM (IST)

    नई दिल्ली। मिलन लुथरिया की फिल्म 'बादशाहो' में अजय देवगन के अलावा इमरान हाशमी भी अहम भूमिका निभा रहे हैं, मगर कुछ समय पहले खबर सामने आई थी कि उनकी वजह से ऐश्वर्या राय ने इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया है। दरअसल, दो साल पहले चैट शो 'कॉफी विद करण' में इमरान ने ऐश्वर्या को 'प्लास्टिक' कह दिया था, तब से ही दोनों के बीच मतभेद की चर्चा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर क्या कर रहे हैं अक्षय और हुमा कुरैशी?

    आपको बता दें कि फिल्म 'बादशाहो' पिछले काफी समय से अपनी लीडिंग लेडी की तलाश को लेकर सुर्खियों में रहा है। कहा जा रहा है कि सबसे पहले इस फिल्म के लिए ऐश्वर्या को संपर्क किया गया था। यह जून की बात है, मगर ऐश्वर्या ने कथित तौर पर इस फिल्म में काम करने से इसलिए इंकार कर दिया, क्योंकि उनके ज्यादातर सीन इमरान के अपोजिट थे। सूत्रों ने दावा किया कि ऐश्वर्या अब भी उस बात को भुला नहीं पाई हैं।

    'काला चश्मा' में इस फिल्मी चाचा-भतीजा को देख आप भी बोल पड़ेंगे 'झक्कास'

    हालांकि इन दिनों अपनी आने वाली हॉरर फिल्म 'राज रीबूट' के प्रमोशन में व्यस्त इमरान इस तरह की रिपोर्टों पर हंस पड़े। एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि लीडिंग लेडी के लिए किसको एप्रोच किया गया था, मगर ये अतीत में जाने जैसा है। वो दो साल पहले की बात थी। वो टिप्पणी मजाक में की गई थी। मैं ऐश्वर्या राय का बहुत बड़ा फैन हूं और अगर मैं उनसे मिलूंगा तो निश्चित तौर पर उनसे माफी मांग लूंगा, क्योंकि इसमें कुछ भी व्यक्ितगत लेने जैसा नहीं था।'