Exclusive: 'अज़हर' संग पत्नी नौरीन का लुक आया सामने
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की जिंदगी पर बनी फिल्म का ट्रेलर शुक्रवार को लॉन्च होने वाला है। वहीं अजहर बने इमरान हामशी और उनकी पत्नी नौरीन का किरदार निभाने वालीं प्राची देसाई का लुक सामने आया है।
मुंबई, स्मिता श्रीवास्तव। बालाजी मोशन पिचर्स की आगामी फ़िल्म 'अजहर' जल्द ही प्रदर्शित होगी। फ़िल्म के प्रदर्शन से पहले इसका ट्रेलर मुंबई में लॉन्च होगा। इसके लिए खास तौर से पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन मौजूद होंगे।
'लाल रंग' का ट्रेलर रिलीज, रणदीप हुडा बने हरियाणवी ब्लड माफिया
ट्रेलर लॉन्च पर फ़िल्म की स्टारकास्ट यानी इमरान हाशमी, नर्गिस फाखरी, प्राची देसाई, लारा दत्ता और गौतम गुलाटी भी मौजूद होंगे। फ़िल्म में इमरान, अजहर का वहीं प्राची उनकी पहली पत्नी नौरीन का किरदार निभा रही हैं। दोनों का इस फिल्म से लुक सामने आया है।
खास तौर से प्राची का नौरीन के किरदार में यह लुक पहली बार नजर आया है।
ट्रेलर लॉन्च पर निर्माता एकता कपूर और स्नेहल राजनी की भी खास उपस्थिति रहेगी। 'अजहर' का ट्रेलर 1 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। इस फिल्म से रवि शास्त्री के किरदार में गौतम गुलाटी और वकील के किरदार में लारा दत्ता का लुक भी सामने आ चुका है। वहीं नरगिस फाखरी भी अजहर की पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।