अब एक्शन करते नजर आएंगे इमरान हाशमी
किसिंग स्टार इमरान हाशमी जल्द ही एक्शन में अपना जलवा दिखाने वाले हैं। हॉलीवुड की मशहूर एक्शन फिल्म 'मिस्टर एक्स' की रिमेक में उनका जोरदार एक्शन देखने को मिलेगा।
मुंबई। किसिंग स्टार इमरान हाशमी जल्द ही एक्शन में अपना जलवा दिखाने वाले हैं। हॉलीवुड की मशहूर एक्शन फिल्म 'मिस्टर एक्स' की रिमेक में उनका जोरदार एक्शन देखने को मिलेगा।
इमरान पिछले एक दशक से बॉलीवुड में 50 से अधिक हिन्दी फिल्मों में काम कर चुके हैं, जिसमें से ज्यादातर फिल्में इरॉटिक रही है। अपनी फिल्मों में जोरदार किसिंग सीन करने के लिए मशहूर इमरान हाशमी की इमेज एक लवर ब्यॉय की है। लेकिन अब इमरान अपनी इस लवर ब्यॉय की इमेज को बदलना चाहते हैं। इसलिए उनकी एक्शन से भरपूर फिल्म 'मिस्टर एक्स' जल्द ही आनेवाली है।
'मिस्टर एक्स' का निर्माण मुकेश भट्ट और उनके भाई महेश भट्ट की कंपनी 'विशेष फिल्म्स' कर रही है। बॉलीवुड में कॉरपोरेट कंपनियों के बढ़ते दबदबे के बावजूद विशेष फिल्म सबसे ज्यादा फिल्में बनाने वाली कंपनी बनी हुई है। आमतौर पर विशेष फिल्मस की फिल्मों में बड़े सितारे नहीं होते हैं, बल्कि उनका जोर अच्छे गाने और कहानी पर होता है, लेकिन सेक्स के तड़के के साथ। कई सालों से विशेष फिल्म का यह 'फार्मूला' हिट रहा है।
लेकिन अब विशेष फिल्म्स एक एक्शन फिल्म लेकर आ रही है 'मिस्टर एक्स'। इस फिल्म से भट्ट कैंप में एक बार फिर निर्देशक बिक्रम भट्ट की वापसी हुई है। साथ ही एक्टर के रोल में विशेष फिल्मस की ज्यादातर फिल्मों की तरह इमरान हाशमी को लिया गया है। हालांकि इमरान भी एक लंबे अरसे बाद विशेष फिल्मस के लिए काम कर रहे हैं।
मुकेश भट्ट ने इस फिल्म के बारे में बताया, 'इस फिल्म में आपको इमरान हाशमी का जोरदार एक्शन दिखाई देगा। इमरान इस फिल्म में अपने इमेज से अलग रोल कर रहे हैं और हमें उनपर पूरा भरोसा है। क्योंकि हम हमेशा से नए टैलेंट को अवसर देते हैं और यह हमारे लिए काफी चैलेंजिग रहा है। हम एक ऐसे बिजनेस में हैं जहां हम लोगों का कैरियर और तकदीर गढ़ते हैं। ' 17 अप्रैल को यह फिल्म रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।