Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एकता ने बताई अपने ज़िंदगी के स्ट्रगल की कहानी, कोई सीरियस नहीं लेता था पहले

    By Jagran NewsEdited By:
    Updated: Thu, 27 Jul 2017 03:51 PM (IST)

    एकता कहती हैं कि कई बार तो वह अपने पिता जीतेंद्र को लेकर भी जाती थीं। तब भी लोगों को लगता था कि अपने पिता का नाम इस्तेमाल कर रही है। हम माँ-बेटी काम नहीं कर पायेंगी।

    Hero Image

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। एकता कपूर इस बात से बेहद खुश हैं कि उनकी प्रोडयूस की गयी फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' बॉक्स आॅफिस पर भी कामयाब हुई है। एकता कहती हैं कि अगर वह इस फिल्म को देखने के बाद भी इस फिल्म को सपोर्ट नहीं करतीं तो शायद वह खुद को कभी माफ़ नहीं कर पातीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बातचीत में एकता ने बताया "यह सच है कि फिल्म में जितने भी औरतों के किरदार हैं, उनमे से कोई भी मेरी ज़िंदगी से मेल नहीं खाते लेकिन फिर भी मुझे फिल्म से एक कनेक्शन जरूर महसूस हुआ। मेरे मन में यह आई कि ऐसी कहानी कई महिलाओं की होती रही होगी।" एकता कहती हैं कि जब उन्होंने शुरुआत की थी और तय किया था कि वह नया व्यवसाय शुरू करेंगी। उनकी मां के साथ मिल कर उन्होंने निर्णय लिया था लेकिन उस वक्त उन्हें कोई भी गंभीरता से नहीं लेता था। जब वह मीटिंग्स के लिए बड़े लोगों के पास जाती थीं, फायनेंसर्स के पास जाती थीं तो लोगों को लगता था ये मज़ाक कर रही हैं। हम दो महिलाएं कैसे बिजनेस शुूरू करेंगी? कैसे काम करेंगी? कोई सीरियस नहीं लेता था। बातें बना कर हमें वापस भेज दिया जाता था। उस वक्त मुझे यह बात समझ आयी थी कि कई बार महिलाओं को कम आंक लिया जाता है।

     

    एकता कहती हैं कि कई बार तो वह अपने पिता जीतेंद्र को लेकर भी जाती थीं। तब भी लोगों को लगता था कि अपने पिता का नाम इस्तेमाल कर रही है। हम माँ-बेटी काम नहीं कर पायेंगी। फिर मैंने पापा को ले जाना भी छोड दिया लेकिन आप जब कुछ बन जाते हैं तो फिर लोग आपको सुनने लगते हैं। एक महिला के रूप में अगर मैं ऐसी फिल्म को सपोर्ट कर सकती हूं, तो मुझे आगे आना ही चाहिए। एकता कहती हैं कि उन्होंने बॉक्स आॅफिस या कमाई को ध्यान में रख कर फिल्म को प्रोमोट नहीं किया है, बल्कि स्पेशल फिल्म थी और मेहनती लोगों ने मिल कर बनायी, इसलिए किया। बॉक्स आॅफिस पर मिली कामयाबी तो बोनस है।

    एकता ने बताया कि उनकी मम्मी शोभा कपूर ने भी जब फिल्म देखी तो उन्होंने भी कहा कि हमें इसको प्रोमोट करना ही चाहिए।