Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'हैप्पी न्यू ईयर' की सीक्वल में होगा ये हॉलीवुड सिंगर

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 09 Mar 2015 10:21 AM (IST)

    फराह खान ने पिछले साल आई अपनी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की जबरदस्त सफलता के बाद इसकी सीक्वल बनाने का फैसला कर लिया था। उसके बाद से ही सीक्वल की स्टार कास्ट को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। एक अंग्रेजी वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक इस सीक्वल में

    मुंबई। फराह खान ने पिछले साल आई अपनी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की जबरदस्त सफलता के बाद इसकी सीक्वल बनाने का फैसला कर लिया था। उसके बाद से ही सीक्वल की स्टार कास्ट को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एक्ट्रेस को न्यूड रहना है पसंद!

    एक अंग्रेजी वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक इस सीक्वल में ब्रिटिश सिंगर एड शीरन भी नज़र आएंगे। कहा जा रहा है कि वो फिल्म में एक्टिंग भी करेंगे।

    एड शीरन भी इस फिल्म में काम करने के लिए राजी हो गए हैं। पिछले दिनों वो अभिषेक बच्चन के बंगले जलसा पर बॉलीवुड सितारों के साथ पार्टी करते भी नज़र आए थे। इतना ही नहीं, शीरन बॉलीवुड में सिंगिंग करने में भी काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

    'हैप्पी न्यू ईयर' में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद और बोमन ईरानी जैसे एक्टर्स थे।

    अजय देवगन की फिल्म में निकोल किडमैन!

    जानें, क्यों श्रद्धा के सामने घुटने पर झुक गए वरुण