Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूकंप के झटके से हिला रोमानिया, सलमान की गर्लफ्रेंड यूलिया सुरक्षित

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Sat, 24 Sep 2016 01:31 PM (IST)

    रोमानिया में भूकंप के झटके के बाद यूलिया वंतूर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें भूकंप से उनके घर का झूमर हिलता हुआ नजर आ रहा है।

    नई दिल्ली। मनाली में अपनी फिल्म 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग कर रहे सलमान खान की चिंता उस वक्त बढ़ गई होगी जब खबर आई की रोमानिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। दरअसल उनकी गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर इन दिनों रोमानिया में ही हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर भूकंप के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके घर का झूमर हिलता हुआ नजर आ रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काजोल और अजय देवगन के बीच इस शख्स ने बढाई दूरियां

    Earthquake #romania #wearesosmall #godblessus #justareminder #begood #live #love #havefaith #dont'twaisteyourtime #alluhaveisnow # 🙏🏻

    A video posted by Iulia Vantur Official Account (@vanturiulia) on

    रोमानिया में भूकंप का झटका कम तीव्रता में था। यूलिया पूरी तरह से सुरक्षित हैं, वीडियो के साथ उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी हैं। मनाली में बैठे सलमान के लिए ये राहत की सांस लेने वाली खबर है। बता दें हाल ही में वीजा एक्सपायर होने के चलते यूलिया को अपने देश वापसी करनी पड़ी थी, हालांकि वो और सलमान इसे रिन्यू कराने की कोशिश में जुटे हैं जैसी की खबरें आई थीं।

    अभिजीत भट्टाचार्या ने करण जौहर सहित बॉलीवुड के इन दिग्गजो को कहा 'गद्दार'

    कुल मिला कर यूलिया सेफ हैं और सलमान कबीर खान के निर्देशन में बन रही अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। खबरे हैं कि इस फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद वो अपनी अगली फिल्म 'टाइगर जिंदा है' कि शूटिंग शुरु करेंगे जिसमें वो अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कट्रीना कैफ के साथ रोमांस करते नजर आएंगे।