प्रवर्तन निदेशालय ने बीबी सहित शाहरुख़ खान को भेजा फेमा उल्लंघन पर नोटिस
अगर ई डी के शेयरों के गलत तरीके से वैल्यूवेशन के आरोप सही पाए जाते हैं तो शाहरुख़ खान के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है।
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय ने इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख़ खान, उनकी बीबी गौरी खान और जूही चावला को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम ( फेमा) के उल्लंघन के तहत कारण बताओ नोटिस भेजा है।
ई डी ( एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ) के स्टेटमेंट के मुताबिक शाहरुख़ खान ने 2008 में शाहरुख़ खान ने एक आईपीएल टीम खरीदी थी जबकि रेड चिलीज एंटरटेमेंट के जरिये कोलकाता नाइट राइडर्स प्राइवेट लिमिटेड बनी थी और गौरी खान को उसका डायरेक्टर बनाया गया था। पहले तो सब शेयर उनके नाम लिए गए लेकिन टीम की सफलता के बाद दो करोड़ नए शेयर खरीदे गए जिसमें से 40 लाख शेयर जूही चावला को 10 रूपये प्रति की कीमत पर बेच दिए गए। ई डी ने दावा किया है कि इन शेयर्स का वास्तविक मूल्य 86 से 90 रूपये रहा। तो जब जूही चावला ने बाद में अपने शेयर बेचे तो उससे 76 करोड़ 60 लाख रूपये के फॉरेन एक्सचेंज का नुकसान हुआ। ई डी ने अपने नोटिस के तहत शाहरुख़ , गौरी और जूही को जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया है।
बाहुबली की शूटिंग खत्म होने पहले प्रभास को होने लगा था ऐसा आभास
अगर ई डी के शेयरों के गलत तरीके से वैल्यूवेशन के आरोप सही पाए जाते हैं तो शाहरुख़ खान के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है। कोलकाता नाइट राइडर्स , इस बार के आईपीएल 10 में भाग लेने के लिए तैयारी कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।