Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशे में धुत कपिल शर्मा ने एक्ट्रेसेस के साथ की बदसलूकी!

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 06 Nov 2015 04:05 PM (IST)

    जबरदस्त चर्चा है कि कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी को-स्टार्स के साथ बदसलूकी की है। कहा जा रहा है कि एक इवेंट में खूब शराब पीने के बाद कपिल बहक गए और बदतमीजी करते चले गए। एक वेबसाइट के मुताबिक 'इंटरनेशनल मराठी फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स (IMFFA) के दौरान कपिल ने

    मुंबई। जबरदस्त चर्चा है कि कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी को-स्टार्स के साथ बदसलूकी की है। कहा जा रहा है कि एक इवेंट में खूब शराब पीने के बाद कपिल बहक गए और बदतमीजी करते चले गए।

    सकरी गली में फंसा सोनाक्षी सिन्हा का ऑटोरिक्शा, फैंस ने घेरा

    एक वेबसाइट के मुताबिक 'इंटरनेशनल मराठी फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स (IMFFA) के दौरान कपिल ने खूब शराब पी। इसके बाद उन्होंने मोनाली ठाकुर, तनिषा मुखर्जी और अन्य फीमेल गेस्ट्स के साथ बदसलूकी की। इस हरकत से कपिल की कथित एक्स-गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस भी आहत हुईं और इवेंट छोड़कर चली गईं।

    मामले को लेकर जब कपिल से संपर्क किया गया तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया कि वो मुंबई पहुंचकर इस मामले में बात करेंगे। हालांकि, उनके हालिया ट्वीट को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्होंने इस इंसिडेंट के बारे में ही बात की है। कपिल ने ट्वीट किया है, "I fall, I rise, I make mistakes, I live, I learn, I've been hurt but I am alive.i am human, I am not perfect but I am thankful :)"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इटली में हुए IMFFA में बॉलीवुड और टीवी के कई सेलेब्स पहुंचे थे। इनमें सिंगर मिका सिंह, मोनाली ठाकुर, कणिका कपूर, एक्ट्रेस तनुजा, तनिषा मुखर्जी, सनी लियोन, एक्टर सुनील शेट्टी, सुमित राघवन और सचिन पिलगांवकर जैसे नाम शामिल हैं।

    सलमान बोले, आमिर से नहीं हुआ मेरा कोई 'दंगल'

    comedy show banner
    comedy show banner