Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए कब शादी करेंगी टीवी अभिनेत्री दृष्टि धामी

    By rohit guptaEdited By:
    Updated: Tue, 13 Jan 2015 02:26 PM (IST)

    छोटे पर्दे की खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री दृष्टि धामी शादी कर रही हैं यह तो आप पिछले छह महीनों से सुन रहे होंगे, लेकिन काम में व्यस्त होने की वजह से वह लगातार शादी टालती आ रही थी। लेकिन अब खबर आ रही है कि टीवी की यह चर्चित अभिनेत्री

    मुंबई। छोटे पर्दे की खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री दृष्टि धामी शादी कर रही हैं यह तो आप पिछले छह महीनों से सुन रहे होंगे, लेकिन काम में व्यस्त होने की वजह से वह लगातार शादी टालती आ रही थी। लेकिन अब खबर आ रही है कि टीवी की यह चर्चित अभिनेत्री जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: दीपिका ने कट्रीना से कहा-रणबीर से शादी मत करना

    आने वाले 20 फरवरी को दृष्टि धामी की शादी एनआरआई बिजनेसमैन और अपने बॉयफ्रेंड नीरज खेमका से हो जाएगी। ये दोनों पिछले चार सालों से एक-दूसरे के प्यार में हैं। वैसे यह पहले से ही तय था कि यह दोनों फरवरी महीने में शादी करेंगे, लेकिन तारिख का खुलासा नहीं हुआ था। दोनों के एक दोस्त के मुताबिक यह शादी जुहू के एक होटल में होगी।

    पढ़ें: इस महीने बंद होगा ये टीवी सीरियल

    दृष्टि धामी को पहचान टीवी शो ‘मधुबाला एक इश्क एक जुनून’ से मिली। यह कलर्स चैनल का लोकप्रिय टीवी शो था। इसके बाद इन्होंने डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में भी काम किया। वह सीजन छह की विजेता रही और सीजन सात में इस शो को होस्ट भी किया था।

    पढ़ें: लड़कों से आधी रात को चैट करेगी ये हीरोइन