Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरे किरदार की तुलना माधुरी दीक्षित के साथ मत करो-दीपिका पादुकोण

    By SumanEdited By:
    Updated: Wed, 22 Oct 2014 09:07 AM (IST)

    दीपिका पादुकोण ने कहा है कि लोग फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में उनके किरदार की तुलना फिल्म 'तेज़ाब' में माधुरी दीक्षित के किरदार के साथ

    Hero Image

    मुंबई। दीपिका पादुकोण ने कहा है कि लोग फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में उनके किरदार की तुलना फिल्म 'तेज़ाब' में माधुरी दीक्षित के किरदार के साथ न करें।

    फिल्म में मोहिनी जोशी नाम की डांसर का किरदार निभा रही दीपिका ने कहा, 'माधुरी दीक्षित का किरदार प्रतिष्ठित है। इन दोनों किरदारों में नाम के अलावा कोई और समानता नहीं है। इसलिए मेरे किरदार की तुलना माधुरी के शानदार तरीके से निभाए गए किरदार के साथ न करें। दोनों किरदार एक-दूसरे से बहुत अलग हैं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका फिल्म में मराठी और हिन्दी में डायलॉग्स बोलती नज़र आएंगी। अभिनेत्री ने कहा, 'सात सालों से मुंबई में रहने की वजह से मुझे मराठी लोगों के साथ बातचीत का बहुत मौका मिला। इसके अलावा मेरी मातृभाषा कोंकणी है, जो मराठी जैसी है। ये भाषा बोलना मेरे लिए मुश्किल नहीं थी।'

    एक के बाद एक हिट फिल्में दे रही दीपिका को पूरा भरोसा है कि 'हैप्पी न्यू ईयर' भी उनकी पिछली फिल्मों की तरह ही सफल होगी। उन्होंने कहा, 'जब बहुत सारी अच्छी ऊर्जाएं मिलती हैं तो हमेशा कुछ अच्छा निकलकर आता है। ये दिवाली के लिए एक सही फिल्म है क्योंकि ये आपके दिलों को खुशी से भर देगी।'

    दीपिका ने कहा कि उन्हें खुशी है कि फराह ने एक बार फिर से उन्हें अपनी फिल्म का हिस्सा बनने का मौका दिया है। इससे पहले वो 2007 में फराह की फिल्म 'ओम शांति ओम' में नज़र आई थी।

    अभिनेत्री ने कहा, 'जब फराह ने मुझे उनकी पिछली फिल्म में काम करने का मौका दिया था, तब मैं अपरिक्व और नई थी। मैं सिर्फ यही उम्मीद करती हूं कि मैं अपनी परफॉर्मेंस से उन्हें गर्व महसूस करा सकूं।'

    पढ़ेंः दीपिका के पास 'बाजीराव मस्तानी' के लिए मार्च तक नहीं है वक्त

    पढ़ेंः पहली बार पिता के साथ ऐड में नज़र आएंगी दीपिका पादुकोण