Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‍या '‍ढिशुम' के चक्‍कर में विराट कोहली हो जाएंगे किडनैप?

    विराट कोहली और किडनैप यह पढ़ते ही आप जरूर चौंक गए होंगे। मगर उनको लेकर ऐसी जबरदस्‍त चर्चा है। आइए बताते हैं कि आखिर पूरा मामला है क्‍या।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Tue, 31 May 2016 07:57 PM (IST)

    नई दिल्ली (जेएनएन)। शीर्षक पढ़कर आपके जेहन में तमाम तरह के सवाल उठ रहे होंगे, मगर परेशान होने की कोई जरूरत नहीं। इससे पहले की आप दिमाग के घोड़े दौड़ाने लगेंं, आपको स्पष्ट कर देंगे कि मामला पूरी तरह से फिल्मी है। हां, ये सवाल जरूर उठता है कि क्रिकेट के मैदान में रनों की बरसात करने वाले विराट कोहली का 'ढिशुम' से क्या कनेक्शन, यह तो जॉन अब्राहम और वरुण धवन की आने वाली एक्शन-थ्रिलर फिल्म है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक-एक 'किस' की कीमत वसूलती हैं इमरान हाशमी की पत्नी

    तो जरा सब्र रखिए। अब ये बात भी नहीं है कि विराट एक्टिंग के फील्ड में किस्मत आजमाने वाले हैं, मगर 'ढिशुम' से कनेक्शन जरूर है। तो चलिए बातों को बहुत घुुमा लिया, अब सीधे खबर पर आते हैं। दरअसल, जोरदार चर्चा यह चल रही है कि इस फिल्म में एक किरदार ऐसा है, जो विराट से प्रेरित हैै। इस किरदार को साकिब सलीम निभा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि साकिब का किरदार एक क्रिकेटर का है, जो सफल होता है और अपनी टीम को जीत दिलाता है। वहीं यह भी बात सामने आई है कि इस क्रिकेटर का फिल्म में किडनैप भी हो जाता है।

    सोनम ने लता-सचिन का मजाक उड़ाने वाले काॅमेडियन का किया सपोर्ट

    दिल्ली के जामा मस्जिद में सलवार-कमीज पहने श्रद्धा कपूर आईं नजर

    हाल ही में विराट के साथ साकिब की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई थी। इस वजह से यह चर्चा और भी तेज हो गई है। 'ढिशुम' में जॉन और वरूण ने पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है और यह फिल्म 29 जुलाई को रिलीज होगी। इसके प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर वरुण के भाई रोहित धवन हैं। खैर, अगर इस फिल्म में साकिब का किरदार वाकई में विराट से प्रेरित हुआ, तो भी उनके फैंस काफी रोमांचित होंगे।