'सत्यमेव जयते' पर भी धूम-3 का फॉर्मूला इस्तेमाल कर रहे हैं आमिर
आमिर अपने टीवी शो 'सत्यमेव जयते' से जुड़ी सारी बातें अपनी फिल्म धूम-3 की तरह ही सीक्रेट रख रहे हैं। जी हां, आमिर नहीं चाहते हैं कि टीवी पर प्रसारण से पहले शो से पर्दा उठे।
मुंबई। आमिर अपने टीवी शो 'सत्यमेव जयते' से जुड़ी सारी बातें अपनी फिल्म धूम-3 की तरह ही सीक्रेट रख रहे हैं। जी हां, आमिर नहीं चाहते हैं कि टीवी पर प्रसारण से पहले शो से पर्दा उठे।
पढ़ें : सत्यमेव जयते-2 में दिखेंगे बड़े बदलाव
सूत्रों ने बताया कि शो की गंभीरता और लोगों के क्रेज को देखते हुए आमिर नहीं चाहते हैं कि टीवी पर प्रसारण से पहले बाहर शो की कोई भी जानकारी लीक हो। वे इस बात का खास ख्याल रख रहे हैं कि शो की शूटिंग के दौरान भी ज्यादा भीड़ जमा न हो। यहां तक की शूटिंग के दौरान भी क्रू के ही कुछ लोगों और दर्शकों के अलावा कोई और शो में एंट्री न कर सके। इसके लिए उन्होंने दर्शकों से एक एग्रीमेंट पर साइन कराने का भी मन बनाया है। इसके तहत दर्शक बाहर जाकर शो की कोई भी जानकारी लीक नहीं कर पाएंगे।
उम्मीद है कि दूसरा सीजन पहले सीजन की तरह ही बहुत संजीदा और गंभीर होने वाला है, लेकिन आमिर के परहेज को देखते हुए लगता है कि इस बार कुछ अलग होने वाला है, जिसे आमिर राज ही रखना चाहते हैं। वैसे भी आमिर ने बहुत पहले साफ कर दिया था कि इस सीजन में कुछ बदलाव जरूर नजर आएंगे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।