Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण फिल्म फेस्टिवल में दिव्या दत्ता और सुधीर मिश्रा होंगे निर्णायक

    जागरण फिल्म फेस्टिवल की दिल्ली में 1 जुलाई से शुरुआत हो रही है।

    By Rahul soniEdited By: Updated: Sat, 01 Jul 2017 11:54 AM (IST)
    जागरण फिल्म फेस्टिवल में दिव्या दत्ता और सुधीर मिश्रा होंगे निर्णायक

    नई दिल्ली। जागरण फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत आज से हो रही है। इस दौरान फिल्में न सिर्फ दिखाई जाएंगी बल्कि सिनेमा को लेकर चर्चा भी होगी। इस बार फेस्ट के इंडियन कॉम्पीटिशन सेक्शन के लिए जूरी को वेटरन डायरेक्टर सुधीर मिश्रा हेड करेंगे। इसके साथ फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेस दिव्या दत्ता, केरल के कोरियोग्राफर सनी जोसेफ, मुंबई से फिल्म एडिटर संकल्प मेशराम और मीत ब्रदर्स के हरमीत सिंह जूरी मैंबर्स होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉम्पीटिशन सेक्शन में जूरी 25 फीचर फिल्मों को देखेगी और सितंबर में अपना फाइनल रिजल्ट डिक्लेअर करेगी। आपको बता दें कि, सुधीर मिश्रा टॉप फिल्म डायरेक्टर हैं और फेमस स्क्रीनराइटर भी हैं।

    वो धारावी, इस रात की सुबह नहीं, हजारों ख्वाइशें एेसी, एे साली जिंदगी और चमेली जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं। वो तीन नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीत चुके हैं।

    यह भी पढ़ें: जंपिंग स्टार जीतेंद्र अब क्यों नहीं आते फिल्मों में नज़र, बता रही हैं बेटी एकता कपूर

    एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने हिंदी और पंजाबी फिल्मों में सक्सेसफुल करियर बनाया है। वो इंग्लिश और मलयालम फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। दिव्या 90 से ज्याद फिल्मों में काम कर चुकी हैं और 19 फिल्म अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं।

    सनी जोसेफ इंडियन कोरियोग्राफर और डायरेक्टर हैं जो केरल से हैं। वो टॉप फिल्म डायरेक्टर्स जैसे अदूर गोपालाकृष्णन, बुद्धादेब दासगुप्ता और शाजी एन करुण के साथ काम कर चुके हैं।

    संकल्प मेशराम फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट अॉफ इंडिया, पुणे से ग्रेजुएट हैं। संकल्प अवॉर्ड विनिंग प्रोड्यूसर, राइटर, डायरेक्टर और एडिटर हैं। वो एफटीआईआई, पुणे के एकेडमिक काउंसिल मैंबर भी रह चुके हैं।

    हरमीत सिंह म्यूजिक डायरेक्टर हैं जो मीत ब्रदर्स के लेबल के अंतर्गत काम करते हैं। वो रागिनी एमएमएस 2 का सॉन्ग बेबी डॉल के लिए प्रसिद्ध हैं। वहीं रॉय फिल्म का चितियां कलाइयां भी बहुत प्रसिद्ध हुआ था।