टाइगर के सहारे करियर को दिशा नहीं देना चाहती हैं पटानी
हाल की ख़बरों में ये दावा किया जा रहा है कि करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट आॅफ द ईयर में टाइगर और दिशा के काम करने की पूरी संभावना है।
मुंबई। टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी के रिलेशनशिप को लेकर लगातार खबरें आती रही हैं। लेकिन दिशा और टाइगर इस बात को स्वीकार करने से हमेशा इनकार करते रहे हैं। लगातार यह भी खबरें आती रहती हैं कि दिशा को टाइगर उनकी फिल्मों के चुनाव में काफी मदद कर रहे हैं। वे दिशा को सलाह देते रहते हैं।
हालांकि पहले दिशा टाइगर की सलाह लेना पसंद भी करती थीं। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिशा अब इस बात से परेशान हो गयी हैं कि हमेशा उन्हें लेकर खबरें बनती रहती हैं। उनके काम से अधिक टाइगर और उनके रिश्तों के बारे में खबरें आती हैं। साथ ही यह खबरें भी कि टाइगर की वजह से दिशा को फिल्मों में काम करने का मौका मिल रहा है। टाइगर के कहने पर ही प्रोड्यूसर्स दिशा को फिल्में दे रहे हैं। दिशा ये खबरें सुन -सुन कर थक चुकी हैं। इसलिए खबर है कि उन्होंने टाइगर को कहा है कि अब वे अपना काम अपने तरीके से करेंगी। टाइगर उनके लिए किसी प्रोड्यूसर्स से बातचीत न करें। चूंकि इस बात को लेकर अफवाहें उड़ती रहती हैं। करीबी सूत्रों ने बताया कि इसके बावजूद टाइगर उनकी मदद के लिए बहुत आतुर हैं। लेकिन दिशा टाइगर से प्रोफेशनल दूरियां बना कर ही रहना चाह रही हैं।
बचपन में दोस्तों के साथ इन चीजों का खूब लुत्फ उठाते थे आयुष्मान
हाल की ख़बरों में ये दावा किया जा रहा है कि करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट आॅफ द ईयर में टाइगर और दिशा के काम करने की पूरी संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।