Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मराठा मंदिर से नहीं उतरी 'डीडीएलजे', एक हफ्ते और चलेगी

    गुरुवार को सुनने में आया था कि शाहरुख खान और काजोल की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को मराठा मंदिर से उतार दिया गया है। लेकिन अब खबर है कि फिल्म को एक हफ्ते और चलाया जाएगा। 1009 हफ्तों तक मुंबई के मराठा मंदिर में चलती रही डीडीएलजे के हटने

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Fri, 20 Feb 2015 03:03 PM (IST)

    मुंबई। गुरुवार को सुनने में आया था कि शाहरुख खान और काजोल की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को मराठा मंदिर से उतार दिया गया है। लेकिन अब खबर है कि फिल्म को एक हफ्ते और चलाया जाएगा।

    सलमान को इस एक्ट्रेस से पड़ेगा मुक्का!

    1009 हफ्तों तक मुंबई के मराठा मंदिर में चलती रही डीडीएलजे के हटने से प्रशंसक निराश हो गए थे और दुनियाभर में हर तरफ से अनुरोध किया जा रहा था कि फिल्म को फिलहाल न हटाया जाए। इसके बाद थिएटर प्रशासन ने फिल्म को एक हफ्ते और चलाने का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले साल दिसंबर में 'डीडीएलजे' के एक हजार हफ्ते पूरे होने के बाद मराठा मंदिर ने यशराज फिल्म्स से इस फिल्म को सुबह 11:30 बजे की बजाए सुबह 9:15 बजे चलाने का अनुराोध किया था, क्योंकि हर हफ्ते कई नई फिल्मों के रिलीज होने से दिक्कतें आ रही थीं।

    प्रीति जिंटा ने युवराज सिंह के साथ डेटिंग पर दी सफाई!

    ऐसे में यशराज फिल्म्स की सहमति से इस फिल्म को हटाने का फैसला किया गया। हालांकि मराठा मंदिर तब तक इस फिल्म को दिखाने के पक्ष में था, जब तक कि इसे दर्शक मिलते रहें।

    तो प्यार की नई परिभाषा गढ़ने वाले राज और सिमरन को थिएटर में देखने का आपके पास आखिरी मौका है। जल्द से जल्द कर लीजिए टिकट बुक, कहीं थिएटर हाउसफुल न हो जाए।

    तो आखिरकार अनुष्का ने स्वीकार ही लिया विराट से रिश्ता