Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पाकिस्‍तान ने इस फिल्‍म की रिलीज से पहले रखी ये शर्त!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 25 Mar 2015 03:29 PM (IST)

    इस फ्राइडे रिलीज हुई फिल्‍म 'दिल्‍लीवाली जालिम गलर्फ्रेंड' की डायरेक्‍टर जसपिंदर कौर की मुश्किलें अभी भी कम नहीं हुई हैं। पहले भारतीय सेंसर बोर्ड ने उन्‍हें इस फिल्‍म की रिलीज से पहले करीब 63 आपत्तिजक शब्‍दों को हटाने को कहा था और अब पाकिस्‍तान में भी रिलीज करने के लिए

    मुंबई। इस फ्राइडे रिलीज हुई फिल्म 'दिल्लीवाली जालिम गलर्फ्रेंड' की डायरेक्टर जसपिंदर कौर की मुश्किलें अभी भी कम नहीं हुई हैं। पहले भारतीय सेंसर बोर्ड ने उन्हें इस फिल्म की रिलीज से पहले करीब 63 आपत्तिजक शब्दों को हटाने को कहा था और अब पाकिस्तान में भी रिलीज करने के लिए उन्हें इस फिल्म से कुछ धार्मिक संवादों को हटाने का निर्देश दिए जाने का खुलासा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओ तेरी, सुष्मिता अपने इस एक्स बॉयफ्रेंड से ही चला रही हैं चक्कर!

    एक सूत्र का कहना है, 'हमें सिर्फ भारत में रिलीज करने के लिए ही 63 शब्दों को हटाने को नहीं कहा गया था। पाकिस्तान में भी इस फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए कुछ धार्मिक लाइनों को कट करने का निर्देश दिया गया था। हम पाकिस्तान में इस फिल्म को रिलीज करने को उत्सुक थे, इसलिए इसके लिए भी सहमत हो गए।'

    कैंसर के डर से एंजलिना जॉली ने अब निकलवा दी ओवरीज

    जसपिंदर कौर ने भी इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने कहा, 'हां, यह सच है। भारतीय सेंसर बोर्ड के बाद पाकिस्तान ने भी हमें इस फिल्म में छह और कट करने को कहा। इनमें 'मां की' और 'सारे बोलो जय माता दी' जैसे शब्द शामिल हैं।

    तस्वीरों में देखें: लॉरियल पेरिस फेमिना वुमेन अवॉर्ड्स में सितारें