Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड की कुछ हस्तियां राधे मां के बचाव में तो कुछ विरोध में!

    दहेज उत्पीड़न के मामले में राधे मां के खिलाफ गुरुवार को मामला दर्ज होने के बाद हिंदी फिल्म उद्योग की हस्तियों ने उन पर अपने-अपने ढंग से राय जाहिर की है। फिल्म निर्माता सुभाष घई ने अपने फेसबुक उनके समर्थन में एक बड़ा पोस्ट डाला है। माता वैष्णों देवी का

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Sun, 09 Aug 2015 08:28 AM (IST)

    नई दिल्ली। दहेज उत्पीड़न के मामले में राधे मां के खिलाफ गुरुवार को मामला दर्ज होने के बाद हिंदी फिल्म उद्योग की हस्तियों ने उन पर अपने-अपने ढंग से राय जाहिर की है।

    बॉलीवुड फिल्म फैंटम से डरा हाफिज सईद, प्रदर्शन रोकने की अपील

    फिल्म निर्माता सुभाष घई ने अपने फेसबुक उनके समर्थन में एक बड़ा पोस्ट डाला है। माता वैष्णों देवी का भक्त होने के नाते मैं और मेरी पत्नी मुक्ता उनका आशीर्वाद लेने के लिए पिछले साल से ही उनके आश्रम जाते हैं। यहां तक कि एक बार हमने अपने घर पर माता की चौकी रखी थी और उन्हें आशीर्वाद देने के लिए आमंत्रित किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घई ने प्रेस को दिए बयान में कहा, सोशल मीडिया पर मेरी राधे मां से गले लगने वाली तस्वीर दिखाई दे रही है, क्या कोई भक्त अपनी मां के गले लग नहीं सकता? उन्होंने कहा कि उन्हें राधे मां के आश्रम में कोई भी ऐसी गतिविधि नहीं दिखी जिसपर आपत्ति दर्ज कराई जा सके। घई ने कहा, 'मैं उन्हें अच्छी तरह से जानता हूं और वो मुझे और मेरी पत्नी को माता पिता जैसा समझती हैं, मुझे मालूम है कि अपने राधे मां के अवतार से अलग वो एक सामान्य लड़की भी हैं जिसे शॉपिंग करना और घूमना फिरना पसंद है।'

    अभिनेता परेश रावल और ऋषि कपूर ने अपने ट्वीट में राधे मां पर निशाना साधा है। परेश ने लिखा है कि लोगों को इस नकली साध्वी की राखी सावंत से तुलना नहीं करनी चाहिए। राखी अपनी रोटी कड़ी मेहनत से कमाती है। इसके लिए वह धर्म का धोखा नहीं देती। कपूर ने जनता को जागरूक होने का आह्वान किया है और कहा है कि ऐसे कलाकारों की बातों में न आएं।

    उन्होंने राधे मां के साथ अन्य धर्मगुरुओं की तस्वीरों पर ट्वीट के जरिये कहा कि ऐसे लोगों पर रोक लगनी चाहिए जो लोगों के अंधविश्वास का फ़ायदा उठाते हैं। डॉली बिंद्रा ने कहा, 'अच्छे कपड़े पहनना और उन कपड़ों में तस्वीर खिंचवाने में क्या ग़लत है, ये तो सभी का अधिकार है। राखी सावंत ने कहा, 'राधे मां के आसपास सकारात्मक शक्ति है जो मुझे भी उर्जा देती है।'

    विवादों में घिरी राधे मां के बचाव में उतरे निर्देशक सुभाष घई